Indore E-Rickshaw News: इंदौर शहर में लोगों के लिए ई रिक्शा परेशानी का सबब बनते नजर आ रहे हैं. शहर के अंदर न तो ई रिक्शा के लिए कोई स्थाई स्टैंड बना है और न ही कोई उनके लिए नियम है. जहां मन आता है, वहीं ई-रिक्शा खड़ा कर देते हैं, जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पर असर देखने को मिल रहा है. सबसे परेशानी की बात यह है कि यात्रियों से मनमर्जी किराया वसूल रहे हैं.
आपको बता दें, कि राजवाड़ क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों का कब्जा बना हुआ है. इस कारण यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही है. शहर के अंदर जहां पर सवारी मिल जाती है, वहीं पर ई-रिक्शा रोककर यात्रियों से मनमाने दाम वसूलने लगते हैं. ई-रिक्शा चालक यह भी नहीं देखते हैं, कि पीछे लाइन में कितनी गाड़ियां खड़ी हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं.
शहर में 12000 से ज्यादा
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा चालकों के लिए स्थाई स्टैंड न होने के कारण सुबह से लेकर रात तक राजवाड़ा से कृष्णपुराछत्री तक जाम लगा रहता है. यह सब पूरा मंजर जिम्मेदार अधिकारियों के सामने हो रहा है. लेकिन अधिकारियों के कानों कान खबर तक नहीं रहती है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी अनुसार, शहर के अदर लगभग 12 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं.
ई-रिक्शा से परेशान लोग
आपको बता दें कि शहर के अंदर ई-रिक्शा चालक ग्रीन परिवहन के नाम पर मिली छूट का फायदा उठाकर यातायात को बद से बदतर बना रहे हैं. शहर में कहीं भी किसी भी सवारी ने हात दिया, वहीं पर रिक्शा रोक देते हैं, भले ही पीछे आ रहे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाएं. इतना ही नहीं राजवाड़ा क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों ने अपना अस्थाई स्टैंड बना रखा है, वहां पर दो पहिया वाहन खड़ा करने की जगह तक नहीं होती है, वहीं पर ई-रिक्शा खड़ा कर दते हैं. इसी के चलते राजवाड़ा क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है. पहले के दिनों में यहां पर तांगों, टेम्पो के कारण आम लोगों को परेशानी होती थी, लेकिन अब ई-रिक्शा ने उनकी जगह ले ली है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!