Indore Traffic News: इंदौर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक अहम बैठक हुई. जिसमें नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अफसर मौजूद थे. बैठक में यह तय किया गया कि ऐसे वाहन, जो सड़क किनारे खड़े होकर सामान बेचते हैं और ट्रैफिक में बाधा बनते हैं, उनके पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) अब निरस्त किए जाएंगे. यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि सड़कों पर अनावश्यक भीड़ कम हो और यातायात सुचारू रूप से चल सके.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने, शहर में सड़क हादसों को रोकने के लिए चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट्स पर जल्द सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. शहर में 20 से ज्यादा ऐसे चौराहे हैं, जहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन ब्लैक स्पॉट्स को खत्म करने के लिए रोड इंजीनियरिंग में सुधार, ट्रैफिक सिग्नल्स की व्यवस्था और सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने जैसे कदम उठाए जाएंगे. कलेक्टर सिंह ने साफ कहा कि यह काम टालने वाला नहीं है और जल्द ही इन चौराहों पर काम शुरू हो जाना चाहिए.
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार
मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि शहर के प्रमुख चौराहों जैसे पिपलियाहाना, गीता भवन, जीपीओ, छावनी और इंडस्ट्रीज हाउस तिराहे पर लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाएगा. इन चौराहों पर अक्सर ट्रैफिक की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है. लेफ्ट टर्न चौड़ा होने से गाड़ियों को बिना रुकावट मोड़ने में सुविधा होगी और यातायात का दबाव कम होगा. इसके साथ ही यात्री बसों की फिटनेस जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से अभियान भी चलाएंगे, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
शहर में इतने ब्लैक स्पॉट
शहर में जिन चौराहों और स्थानों को ब्लैक स्पॉट माना गया है, उनमें तीन इमली चौराहा, रालामंडल, तेजाजी नगर, कैलोद करताल फाटा, ओमेक्स सिटी, बेस्ट प्राइस, डेकाथलॉन, बिचोली अंडरपास, लवकुश चौराहा, देवास नाका, प्रभु तोल-कांटा और जीपीओ जैसे स्थान शामिल हैं. इन जगहों पर लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे आम लोगों की जान को खतरा बना रहता है. प्रशासन का फोकस अब इन स्थानों को सुरक्षित बनाने पर है. उम्मीद की जा रही है कि इन सुधारों से इंदौर की सड़कों पर सफर करना न सिर्फ आसान होगा बल्कि सुरक्षित भी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!