Indore Ring Road News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बनने वाला रिंग रोड का काम अब और देरी से शुरू किया जाएगा. 26 गांवों से गुजरने वाली सड़क के लिए अधिग्रहण की गई जमानों की मुआवजा राशि फिर से बढ़ाई गई है. सरकार की तरफ से किसानों को दी जाने वाली राशि बढ़ाने की मंजूरी तो दी गई है, लेकिन किसानों के बैंक अकाउंट का काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है. इसलिए इसके निर्माण कार्य में बाधा आ रही है.
आपको बता दें, इंदौर में पश्चिमी रिंग रोड 64 किमी बनाने के लिए 26 गांवों के किसानों की जमीनों को अधिग्रहण किया गया है. लेकिन बैंक का काम पूरा नहीं होने के चलते मुआवजा राशि देने में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे रिंग रोड के काम में देरी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पहले इस परियोजना के लिए करीब 600 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया गया था.
जमीन की सर्वे का काम पूरा
लेकिन, किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते NHAI की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई थी. उसके बाद फिर मुआवजा राशि बढ़ाकर 1 हजार करोड़ रुपए कर दी गई. बता दें कि रिंग रोड के लिए अधिग्रहण की जमीनों का सर्वे 26 मई तक पूरा कर लिया गया था. वहीं NHAI के तरफ से 25 जून को किसानों के लिए मुआवजा राशि भी जारी कर दी गई थी. लेकिन 998 किसानों के अकाउंट नंबर न मिलने के चलते यह काम फिर से रुक गया है.
इस वजह से काम पड़ा अधूरा
मिली सूचना के अनुसार, जब तक 90 फीसदी किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक NHAI की तरफ से पश्चिमी रिंगरोड का निर्माण शुरू नहीं किया जाएगा. बताया गया है कि अभी तक मुआवजा राशि के लिए सिर्फ जिले में 30 फीसदी किसानों के अकाउंट नंबर ही प्राप्त हुए हैं, जिसके चलते काम अधूरा पड़ा है. लेकिन अब बारिश भी बहुत कहर ढ़हा रही है, इस कारण बारिश के बाद ही इसका काम शुरू किया जाएगा.
किसानों को मिला मुआवजा
NHAI से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर शहर की सिर्फ 3 तहसीलों के 26 गांव के किसानों को 795 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दी जा चुकी है. इसके अलावा, धार जिले के पीथमपुर तहसील को 200 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि मिल गई है. इंदौर के सांवेर तहसील के 9 गांवों के 512 किसानों में 473 करोड़ बांटे जाएंगे. वहीं देपालपुर के 5 गांव के किसानों को 140 करोड़ रुपए, हातोद तहसील के 12 गांवों के 333 किसानों को 182 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!