MP News-मध्यप्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने देह व्यापार के अड्डे का खुलासा किया है. यहां से पांच महिलाएं और तीन युवक पकड़े गए हैं. वर्ग विशेष की महिला द्वारा देह व्यापार की अड्डा संचालित किया जा रहा था. हालांकि उसके साथ हिंदू महिलाएं भी शामिल थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले में पकड़ी गई महिला सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
हिंदू संगठन के अड्डे का खुलासा करने के बाद आरोपी महिला और साथी युवक पैर पर गिरकर माफी मांगने लगे थे.
बजरंग दल को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के विभाग संयोजक पप्पू कोचले को सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर में वर्ग विशेष की महिला द्वारा देह व्यापार का अड्डा संचालित किया जा रहा है. सूचना पर वह अपने साथियों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे.
युवक ने स्वीकार किया रैकेट
मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने रीवा के रहने वाला शाहरुख को पकड़ा. शाहरुख ने स्वीकार किया कि वह वर्ग विशेष की महिला के साथ मिलकर इस पूरे रैकेट को चला रहा था. यहां कमीशन पर हिंदू महिलाओं को बुलाया जाता था. इसके बाद यहां अड्डा संचालित किया जा रहा था.
हाथ जोड़कर मांगी माफी
जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पहुंचे तो महिला और उसका साथी शाहरुख हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे. इसके साथ ही अन्य वर्ग विशेष के युवक भी वहां मौजूद थे. पिटाई न करने की बात कहते हुए वे कार्यकर्ताओं के पैरों में बैठ गए. बजरंग दल के विभाग संजोयक पप्प कोचले बताया कि पिछले कई दिनों से यहां वर्ग विशेष के युवकों का आना-जाना लगा हुआ था. इसकी शिकायत रहवासी कर भी चुके थे. इस मामले में पुलिस पकड़े गए युवकों पर भी कार्रवाई कर रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!