Indore Road Accident: ओंकारेश्वर से इंदौर आ रहे कावड़ियों को एक तेजगति से आ रही आयशर गाड़ी ने कुचल दिया. यह घटना चोरल और ग्वालू के बीच बुधवार शाम को घटी है. इस हादसे में तेज रफ्तार आयशर वाहन ने 7 कावड़ियों को टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. वहीं, 5 अन्य को भी हल्की चोटें आई हैं. जिनका उपचार जारी है. कावड़ियां ओंकारेश्वर से जल लेकर उज्जैन जा रहे थे.
इंदौर के रहने वाले हैं कांवड़ियां
घायल ओर मृतक इंदौर के ही एरोड्रम क्षेत्र के राज नगर नगीन नगर के हैं. एक मृतक की पहचान आदर्श के रूप में हुई है जबकि ध्रुव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, पांच अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी एमवाय अस्पताल पहुंचे जहां सभी के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. मामला कावड़ियों से जुड़ा होने के कारण पुलिस विशेष रूप से एतिहात बरत रही है. फिलहाल टक्कर मरने वाला आयशर गाड़ी का चालक घटना के बाद से फरार है पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
ओंकारेश्वर से इंदौर होते हुए उज्जैन जा रहे थे कांवड़ियां
बता दें कि हादसे का शिकार हुए कांवड़ यात्री इंदौर के ही एरोड्रम क्षेत्र के राज नगर नगीन नगर के रहने वाले हैं. ये सभी कांवड़ यात्री ओंकारेश्वर से इंदौर होते हुए उज्जैन जा रहे थे. इसी दौरान मालवाहक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक कांवड़ियां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पांच घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक की तलाशी शुरू कर दी.
मालवाहक वाहनों पर रोक
गौरतलब है कि सावन महीने में बड़ी संख्या में कावड़ियां इंदौर से खंडवा और ओंकारेश्वर इसके बाद उज्जैन की ओर जाते हैं. कावड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने खंडवा रोड पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है. यह रोक पूरे सावन महीने में सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक लागू है. इस दौरान ट्रक जैसे भारी वाहनों की आवाजाही पर होक है. हालांकि, यात्री बसें, कार, बाइक, दूध और गैस सप्लाई वाले वाहन, पानी के टैंकर, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन पर रोक नहीं है.
रिपोर्ट- जी एमपीसीजी असाइमेंट
ये भी पढ़ें- MP Aaj Ka Mausam: सावन में इंद्रदेव का तांडव स्वरूप, भोपाल-उज्जैन से विदिशा-बालाघाट तक भीषण बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi पर इंदौर से जुड़ी हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!