trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12692843
Home >>इंदौर

जीजा संग बुर्का पहन प्रेमी के घर में घुसी लिव इनपार्टनर, फिर किया ऐसा कारनामा पुलिस भी हो गई हैरान

Indore Crime News: इंदौर में जीजा साली के चोरी का अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. जहां लिवइन में रह रही प्रेमिका जीजा के साथ मिलकर अपने ही प्रेमी के घर में डाका डाल दिया और वहां से करोड़ों के गहने और नगदी लेकर फरार हो गई.

Advertisement
जीजा संग बुर्का पहन प्रेमी के घर में घुसी लिव इनपार्टनर, फिर किया ऐसा कारनामा पुलिस भी हो गई हैरान
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Mar 24, 2025, 09:08 PM IST
Share

Indore News: इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों शुभ लाभ अपार्टमेंट में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला फरियादी को ही गिरफ्तार किया है. जिसने अपने जीजा के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा था. आरोपियों से 79 लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. 

दरअसल, बीते 13 मार्च को पलासिया क्षेत्र की शुभ लाभ प्राइम में रहने वाली महिला शिवाली यादव ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उसके घर में घुसकर नगदी रुपए और सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए हैं. पुलिस ने पूरा मामले की शिकायत दर्ज करने के बाद संज्ञान में लिया. साथ ही घटनास्थल पर जाकर मौके का निरीक्षण किया. आसपास लगे तमान सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक नीले रंग की स्कूटर पर बुर्का पहने दो लोग घटना स्थल से चोरी कर बेग को ले जाते हुए दिख रहे थे.

ऐसे हुआ खुलासा
जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से करीबन 1000 सीसीटीवी फुटेज चेक किया. इसी दौरान आरोपियों को सहयोग करती एक संदिग्ध सफेद रंग की कार भी दिखाई दी. कार के संबंध में जब फरियादी से पूछचाथ की गई तो बता चला कि कार उसके लिविंग पार्टनर अंकुश कुमार की है. उसमें यह बात सामने आई की शिवाली की बहन के पति हीरा बहादुर उर्फ थापा के पास यह कार है. जिसमें पुलिस को शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने महिला फरियादी दिया शिवाली जादौन से पूछताछ शुरू की. महिला फरियादी ने बताया कि उसने अपने जीजा हीरा बहादुर उर्फ हीरो थापा के साथ मिलकर चोरी का षड्यंत्र रचा था. वहीं, हीरा बहादुर उर्फ थापा ने अपने साथी पिंटू मेहरा के साथ इस पूरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पकड़ा
पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी हीरा बहादुर थापा उर्फ थापा को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा. जो पूरे रुपए और जेवर लेकर भागने की फिराक में थे. उन्हें बंगाली चौराहे के पास से कार सहित धर दबोचा. मौके से पुलिस को नगदी रूपयों से भरा सूटकेस और सोने चांदी के जेवर भी मिल गए. पूछताछ में आरोपी हीरा थापा ने स्वीकार किया कि उसने उसकी साली शिवाली जादौन के साथ मिलकर षड्यंत्र बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, आरोपी महिला शिवाली ने कुछ दिन पूर्व हमलावरो को भेज कर महिला के लिव इन पार्टनर अंकुश कुमार पर अस्पताल में हमला कराया था, फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस और भी पूछताछ कर रही है.

लिवइन में रहती थी शिवाली
पूछताछ में यह बात सामने आई की महिला शिवाली अंकुश कुमार के साथ लिविंग में रहती है और दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा है. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है. डीसीपी ने बताया कि हाल ही में लविंग पार्टनर अंकुश द्वारा एक सैलून बेचा था जिसके रूपए उसे प्राप्त हुए थे और वह उसने अपने घर में रख रखे थे इसके बाद शिवाली ने यह पूरा षड्यंत्र रचा था.

report- zee mpcg assignment

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}