trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12865515
Home >>इंदौर

Indore Metro: दो महीने में ही धीमी हो गई इंदौर मेट्रो की रफ्तार, अब इसके भरोसे नहीं जा पाएंगे ऑफिस...

Indore Metro Timings Changed: अगर आप इंदौर में रहते हैं इसके भरोसे ऑफिस जाते हैं तो अब इसकी आस छोड़ दीजिए. क्योंकि इंदौर मेट्रो के टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. जिसके चलते आप इससे ऑफिस नहीं जा पाएंगे. आइए देखते इंदौर मेट्रो की नई टाइमिंग

Advertisement
Indore Metro: दो महीने में ही धीमी हो गई इंदौर मेट्रो की रफ्तार, अब इसके भरोसे नहीं जा पाएंगे ऑफिस...
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Aug 03, 2025, 11:15 AM IST
Share

Indore Metro New Timing: इंदौर में मेट्रो सेवा शुरू हुए करीब दो महीने हो चुके हैं. मेट्रो का संचालन जब शुरू हुआ तो यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. लेकिन अब यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. एक रिपोट् के मुताबिक, इंदौर मेट्रो में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 200 से 500 के बीच ही यात्री सफर कर रहे हैं. हालांकि, रविवार को यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. वहीं, इन सबके बीच एमपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इंदौर मेट्रो के टाइमिंग में बदलाव किया है.

दरअसल, एमपी के इंदौर शहर में मेट्रो सेवा की शुरुआत 31 मई 2025 को हुई. वर्तमान में मेट्रो का संचालन  गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 हो रहा है. मेट्रो का संचालन सुबह से होता है. लेकिन अब मेट्रो प्रबंधन ने इंदौर मेट्रो के समय में बदलाव किया है. इंदौर में मेट्रो का संचालन अब दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा. समय में बदलाव का नया निमय 4 अगस्त 2025 दिन सोमवार से लागू हो जाएगा. नई टाइमिंग के तहत  सोमवार से शनिवार तक हर एक घंटे में एक मेट्रो चलेगी. वहीं, रविवार को हर आधे घंटे पर एक मेट्रो चलाई जाएगी. 

जानिए क्यों बदला समय
इंदौर में मेट्रो सेवा शुरू हुए अभी दो ही महीने हुए हैं. ऐसे में अचानक से समय में बदलाव कई सवाल खड़े करता है. इसके पीछे की वजह को लेकर मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि समय में बदलाव इसलिए किया गया है ताकि  रेडिसन चौराहे तक के सभी 16 स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन निर्धारित समय में पूरा हो सके. हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो इसके पीछे की वजह रोजाना यात्रियों की संख्या में गिरावट है.

अब तक कितने यात्रियों ने किया सफर
इंदौर मेट्रो के संचालन के दो महीने हो चुके हैं. शुरुआत में एक लाख से अधिक यात्रियों ने मेट्रो का सफर किया. जुलाई महीने में मेट्रो को केवल लगभग 21 हजार यात्री ही मिले, जबकि इसके पहले जून महीने में यात्री संख्या 2,08,882 रही थी. वहीं बाद में यात्रियों की संख्या में गिरावट आ गई. जिसके चलते अब तक कुल लगभग सवा दो लाख यात्री इसमें सफर कर चुके हैं. प्रतिदिन यात्रियों की औसत संख्य 500 के आसपास ही है. 

सोर्स- दैनिक भास्कर

ये भी पढ़ें- Korba News: देखती रह गई पुलिस! 25 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर फरार हुए 4 कैदी, सुरक्षा पर उठे सवाल

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. इंदौर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

 

Read More
{}{}