trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12680683
Home >>इंदौर

MP News: संभल की तरह महू में भी हिंसा का असर, तिरपाल से मस्जिद ढक कर हुई होली और जुमे की नमाज

महू में 9 मार्च को हुए उपद्रव के बाद शुक्रवार को भारी सुरक्षा बल की तैनाती के बीच होली का त्यौहार और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

Advertisement
MP News: संभल की तरह महू में भी हिंसा का असर, तिरपाल से मस्जिद ढक कर हुई होली और जुमे की नमाज
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Mar 14, 2025, 02:14 PM IST
Share

Indore News: महू में 9 मार्च को हुए उपद्रव के बाद शुक्रवार को भारी सुरक्षा बल की तैनाती के बीच होली का त्यौहार और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. रविवार रात हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने महू को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया था और होली व जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. रैपिड एक्शन फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस बल के 2000 से अधिक जवानों की संवेदनशील इलाकों में तैनाती की गई थी. हालात सामान्य रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा.

हिंसा का असर
रविवार को हुई हिंसा का असर शहर में होली और जुमे की नमाज पर भी दिखाई दिया. शहर में जगह-जगह सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. ड्रोन के जरिए घर की छतों की निगरानी की गई. अश्वारोही पुलिस बल द्वारा शहर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. होली पर महू में निकलने वाली फाग यात्रा भी भारी पुलिसबल की तैनाती में सम्पन्न कराई गई. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी फाग यात्रा का स्वागत किया और सामाजिक सद्भावना का परिचय दिया.

जुमे की नमाज के विशेष इंतजाम
दूसरी तरफ पुलिस ने जुमे की नमाज के लिए भी विशेष इंतजाम किए थे. प्रशासन ने लोगों से करीबी मस्जिदों में ही नमाज अदा करने की अपील की. मस्जिदों को होली के रंग से बचाने के लिए उन्हें तिरपाल से ढका गया. साथ ही लोगों को हिदायत दी गई कि नमाज पढ़ने के लिए आते-जाते समय उनके कपड़ों पर कलर डाल दिया जाता है तो वह किसी तरह का कोई विवाद ना करें बल्कि धार्मिक सद्भावना का परिचय दें.

हिंसा का असर व्यापार पर 
Zee News के संवाददाता पुष्पेन्द्र वैद्य ने होली के मौके पर पुलिस की तैयारियों को देखा और स्थानीय लोगों से बात की. एक तरफ जहां स्थानीय लोग भारी पुलिस सुरक्षा से खुश नजर आए. वहीं व्यापारियों का कहना है कि रविवार को हुई हिंसा का असर उनके व्यापार पड़ा है. शहर में तनाव के कारण इस बार पिचकारी और रंग का धंधा मंदा रहा.

गोरतलब है कि रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के जश्न में निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद महू में दो समुदायों के बीच भिडंत हो गई थी. इस घटना में चार लोग घायल हो गए और तीन कारों समेत कई दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाते हुए तीन उपद्रवियों पर रासुका की कार्रवाई की.

Read More
{}{}