Indore Under Ground Metro: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, जिसे मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है. यहां मेट्रो के विस्तार का काम तेजी चल रहा है. लेकिन इस बीच खुद सरकार के ही मंत्री विकास कार्यों को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. दरअसल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को एमजी रोड पर मेट्रो के रूट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एमजी रोड पर प्रस्तावित अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि एमजी रोड पर हम मेट्रो अंडर ग्राउंड नहीं चाहते हैं. मेट्रो शहर के लिए बोझ नहीं बने नागरिकों के लिए उपयोगी बने.
एमजी रोड हो जाएगी खराब
दरअसल, बुधवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के एमजी रोड मेट्रो रूट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि मेट्रो लाइन अंडर ग्राउंड डाली जाएगी तो एमजी रोड खराब हो जाएगी. हम एमजी रोड से मेट्रो के अंडर ग्राउंड जाने से मुक्ति चाहते हैं. इसमें तीन से चार विकल्प थे, दो से तीन विकल्प हमने और दिए हैं. जिस पर मेट्रो की टीम और हमारे एक्सपर्ट बैठक कर देखेंगे. हम एक हफ्ते बाद फिर बैठेंगे और शहर के लिए अच्छा सोल्यूशन निकालेंगे.
वैकल्पिक रूट पर विचार
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे यह भी कहा कि इसके पहले जब मेट्रो को लेकर अधिकारियों ने बैठक ली थी तो जनप्रतिनिधियों को गलत जानकारी दी गई थी, लेकिन अब ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा जो शहर हित में ना हो. इसलिए अधिकारियों से वैकल्पिक रूट को लेकर भी चर्चा हुई है और जल्द ही उनके साथ दोबारा बैठक होगी. उन्होंने अफसरों को नए सिरे से निर्माण लागत का आकलन करने को कहा है.
हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से मेट्रो रुट और स्टेशनों का नोटिफिकेशन आ चुका है. इस वजह से संभावना कम ही है कि मेट्रो के रुट में बदलाव हो सके. मेट्रो रेल कार्पोरेशन पहले ही अंडर ग्राउंड रुट के लिए निर्माण कंपनी तय कर चुका है और दो माह बाद एयरपोर्ट वाले हिस्से से काम भी शुरू किया जाना है. अगर मेट्रो पलासिया चौराहा से अंडर ग्राउंड करने पर सहमति नहीं बनती है तो फिर यहां डबल डेकर ब्रिज ही बनाना होगा.
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा झटका! MPPSC मुख्य परीक्षा 2025 पर लगाई रोक; आयोग को दिए सख्त निर्देश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!