MP LPG Price Today: जुलाई महीने के पहले ही दिन आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से कमी की गई है. दिल्ली हो या इंदौर हर जगह गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, तेल कंपनियों ने 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर 58 रुपए कम किए हैं. वहीं आज से LPG सिलेंडरों की नई दरें लागू हो जाएंगी. आइए आपको आपके शहर के रेट के बारे में बताते हैं.
आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने जुलाई महीने के पहले दिन ही LPG सिलेंडरों की कीमतों में भारी कटौती की है. यह LPG सिलेंडर लगातार चौथे महीने सस्ता हुआ है. इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए हैं. IOCL के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई महीने की पहली तारीख को दिल्ली में LPG सिलेंडर पर 58.5 रुपए कम किए हैं. इसके अलावा, कोलकाता में 57 रुपए, मुंबई में 58 रुपए की कटौती की गई है. वहीं, 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
19 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम
शहर पहले अब
दिल्ली ₹1723.50 ₹1665 रुपए
मुंबई ₹1674.50 ₹1616
इंदौर --- ₹1,829.50
MP में 14 किग्रा सिलेंडर के दाम
इंदौर में 881 रुपए
खरगोन में 890 रुपए
खंडवा में 900.5 रुपए
बुहरान में 907 रुपए
इन्हें मिलती है सब्सिडी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत करीब 10 करोड़ परिवारों को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. यह अमाउंट सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!