IT Conclave 2025: इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 27 अप्रैल को एक खास आयोजन होने जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग 'मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025' लेकर आ रहा है, जिसमें देश-दुनिया की नामी आईटी कंपनियां हिस्सा लेने आ रही हैं. इस कॉन्क्लेव का मकसद जनवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की निवेश घोषणाओं को जमीन पर उतारना है.
इस कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, सीमंस ईडीए, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जैसी दिग्गज कंपनियां शिरकत करेंगी. इनके अलावा इंदौर की कई नामी टेक कंपनियां भी मौजूद रहेंगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस आयोजन में शामिल होंगे और कई बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे.
120-सीटर इन्क्यूबेशन सेंटर
इसी मौके पर सुपर कॉरिडोर स्थित पंचशील टेक्नो पार्क का भूमिपूजन किया जाएगा, जहां 10 एकड़ जमीन पर 20 लाख स्क्वायर फीट की आईटी बिल्डिंग बनेगी. यहां पहले चरण में करीब 1000 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है. साथ ही सिंहासा आईटी पार्क में 120-सीटर इन्क्यूबेशन सेंटर भी शुरू किया जाएगा.
'टेक डेस्टिनेशन मध्य प्रदेश'
कॉन्क्लेव में एक खास फिल्म 'टेक डेस्टिनेशन मध्य प्रदेश' भी दिखाई जाएगी, जिसमें राज्य को आईटी निवेश का नया हब बताया जाएगा. इसके बाद सीएम राज्य की डिजिटल योजनाओं से जुड़ी कॉफी टेबल बुक लॉन्च करेंगे. वहीं, कॉन्क्लेव के समापन पर सीएम डॉ. यादव देशभर से आई कंपनियों के बड़े अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे और एक खास पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे निवेश की हर प्रक्रिया पारदर्शी और रियल टाइम ट्रैक की जा सकेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!