trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12732286
Home >>इंदौर

इंदौर में आज 'एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025', Google-Microsoft समेत कई बड़ी टेक कंपनियां होंगी शामिल

MP Tech Conclave 2025: मध्यप्रदेश का पहला ऐसा टेक इवेंट होगा, जो पूरी तरह से सेक्टर आधारित रहेगा और हाल ही में भोपाल में हुए जीआईएस समिट के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने का मजबूत जरिया बनेगा.   

Advertisement
इंदौर में आज 'एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025
इंदौर में आज 'एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025
Zee News Desk|Updated: Apr 27, 2025, 08:07 AM IST
Share
MP Tech Growth Conclave-2025: आज इंदौर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 'एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025' का भव्य आयोजन होने जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे, जो मध्यप्रदेश को तकनीक और निवेश के नए दौर में ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि यह कॉन्क्लेव देश-दुनिया के टेक दिग्गजों के लिए एक सुनहरा निवेश अवसर लेकर आएगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इस प्रयास के जरिए भोपाल में आयोजित जीआईएस के दौरान आए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की पहल की जा रही है. इसमें Google, Microsoft, NVIDIA जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधि और 300 से ज्यादा तकनीकी विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और निवेशक शामिल होंगे.  
 
सेक्टर-फोकस्ड टेक्नोलॉजी इवेंट होगा
'एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव' प्रदेश का पहला ऐसा सेक्टर-फोकस्ड टेक्नोलॉजी इवेंट होगा, जहां मुख्यमंत्री प्रदेश की चार नई तकनीकी नीतियों, GCC, ड्रोन, सेमीकंडक्टर और AVGC-XR नीति की गाइडलाइंस भी जारी करेंगे. इन नीतियों का मकसद नवाचार, अनुसंधान और निर्माण कार्यों को प्रदेश के कोने-कोने तक मजबूती देना है. 
 
सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा होगी
कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री नए आईटी पार्क, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स और स्टार्टअप इन्क्यूबेटर्स का भूमि पूजन भी करेंगे. इसके अलावा 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' और इन्क्यूबेशन हब की भी शुरुआत होगी. प्रमुख निवेशकों के साथ एमओयू पर दस्तखत और इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन पोर्टल के लॉन्च से निवेशकों को प्रोजेक्ट्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग और सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा मिलेगी.  
 
डिजिटल इंडिया को मिलेगा बढ़ावा
'एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025' के जरिए मध्यप्रदेश डिजिटल इंडिया की दौड़ में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है. इस कॉन्क्लेव के माध्यम से जीआईएस भोपाल में जताई गई निवेश प्रतिबद्धताओं को हकीकत में बदलने का रास्ता साफ होगा. 
 
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}