trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12574866
Home >>इंदौर

MP में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश गुरुवार रात से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इसके प्रभाव से भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरने की भी संभावना है. 

Advertisement
MP में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Dec 26, 2024, 06:26 AM IST
Share

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण लगभग पूरे प्रदेश के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने मिल रहा है. पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. इन सब के बीच आज यानी गुरुवार को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है. इस दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है. हवाओं के साथ अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसके चलते कई जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, इन सब के बीच आज से प्रदेश बारिश का नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा के आसार बन रहे हैं. इस दौरान भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर जिलों में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. 

इन जिलों में बारिश के आसार (MP Weather Forecast Today)
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से बारिश का नया सिस्टम प्रदेश में एक्टिव हो सकता है. जिसके प्रभाव से 27 और 28 दिसंबर को कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर, सतना और निवाड़ी में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. बारिश के कारण जहां एक तरफ जहां किसानों को राहत मिलेगी, तो वहीं, दूसरी ओर ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान होने की संभावना है. 

गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना (Rain Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में अति कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है. इसके प्रभाव के चलते आज रात एक शक्तिशाली विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव हो जाएगा. जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं. इस दौरान ओले गिरने की भी संभावना है. 

जानिए कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड  (Cold Alert in MP)
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश से जैसे ही बारिश और ओलावृष्टि का दौर खत्म होगा, मौमस में नमी बढ़ेगी. जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा और एक बार फिर कड़ाके की ठंड वापस लौटने की संभावना है. क्योंकि, बारिश का असर जैसे ही ख्तम होगा, प्रदेश में एक बार फिर बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलेगा. और इसी के साथ कड़ाके ठंड पड़नी शुरू हो सकती है. 
 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}