trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12807914
Home >>इंदौर

क्या सोनम की 'मिस्ट्री गर्ल' भी है हत्या में शामिल?, राजा की मां ने किया नया खुलासा, बताई हकीकत

Raja Sonam Case-राजा रघुवंशी हत्याकांड में अभी तक गुत्थी पूरी तरह से नहीं सुलझ पाई है. केस में संजय वर्मा की एंट्री के बाद एक बार फिर से नए किरदार की एंट्री हो गई है. राजा की हत्या में सोनम की दोस्त के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.   

Advertisement
क्या सोनम की 'मिस्ट्री गर्ल' भी है हत्या में शामिल?, राजा की मां ने किया नया खुलासा, बताई हकीकत
Harsh Katare|Updated: Jun 19, 2025, 05:31 PM IST
Share

Mystery Girl in Raja Case-मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जिस वजह से मामले की गुत्थी पूरी तरह से नहीं सुलझ पा रही है. राजा की हत्या के आरोपी पत्नी सोनम, प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन दोस्त मेघालय पुलिस की हिरासत में है. पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक हर सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है. केस में संजय वर्मा की एंट्री से मामले में नया खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन वह नंबर प्रेमी राज का निकला. 

संजय के बाद एक बार फिर से नए किरदार की एंट्री ने मामले में हुए. इस अज्ञात लड़की की एंट्री ने मामले को पेचीदा बना दिया है. 

कौन है मिस्ट्री गर्ल 
राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सोनम की चार महिला मित्र थी. उन्हें सोनम की सहेलियां के नाम तो याद नहीं है, मगर उन्होंने बताया कि सोनम उस महिला मित्र से भोपाल में मिल चुकी है. वह लड़की सोनम के साथ हर समय रहा करती थी. उन्होंने सोनम की उस सहेली पर संदेह जताया है कि उसके पास हत्या से जुड़ी कई अहम जानकारियां हो सकती हैं. 

पुलिस ने नहीं दी प्रतिक्रिया
फिलहाल इंदौर पूछताछ के लिए पहुंची मेघालय पुलिस ने सोनम की इस दोस्त को लेकर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन नए किरदार की एंट्री से एक बार फिर से मामला पेचीदा हो गया है. साथ ही कई तरह के सवाल उठने शुरु हो गए हैं कि क्या सोनम की यह दोस्त कोई राज छिपाए हुए है. पुलिस की पूछताछ में ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा. 

संजय वर्मा निकला राज 
इस केस में संजय वर्मा नाम के शख्स की एंट्री के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि संजय वर्मा कोई और नहीं बल्कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाह ही है. राज कुशवाह संजय वर्मा के नाम से नंबर चलाता था. 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच राज और सोनम के बीच करीब 100 से भी ज्यादा बार फोन पर बातचीत हुई थी. 

सोर्स-मीडिया रिपोर्ट्स

यह भी पढ़ें-इधर सोनम ने पूछताछ में कबूली बड़ी बात, उधर राजा के भाई ने आरोपियों के एनकांटर की मांग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}