trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12866501
Home >>इंदौर

Indore News: अजब एमपी में गजब जुगाड़! इंदौर में तेल लेने जाने के लिए 10 रुपए में मिल रहा हेलमेट

Helmet for Rent Viral Video: इंदौर में पेट्रोलपंप पर तेल लेने जाने के लिए अजब गजब जुगाड़ देखने को मिला है. जहां एक युवक 10 रुपए में किराए पर हेलमेट दे रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किराए पर हेलमेट देने वाले पर कार्रवाई की है. 

Advertisement
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Aug 04, 2025, 08:41 AM IST
Share

No Helmet No Petrol Rule Indore: हाल ही में मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर रोक लगा दी गई है. यह फैसला प्रशासन की तरफ से लिया गया है. जिसके पास हेलमेट नहीं है, उसे पेट्रोल पंप पर तेल नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन के इस सख्ती के बावजूद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं. लोग हेलमेट को लेकर भी जुगाड़ लगाने लगे हैं, पट्रोल पंप से बाहर किसी दूसरे का हेलमेट लेकर चले जा रहे हैं तेल भरवाने और आकर उसे वापस कर दे रहे हैं. वहीं, इसका फायदा एक सोशल मीडिया ब्लॉगर ने उठाना चाहा, उसने इसके लिए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो 10 रुपए में किराए पर दे रहा है.

दरअसल, रोहित मोहित नामक सोशल मीडिया ब्लॉगर ने बिना हेलमेट तेल ना देने वाले नियम का फायदा उठाना चाहा. वो हेलमेट लेकर शहर के एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा है. उसके एक हाथ में हेलमेट तो दूसरे में एक पोस्टर है. जिस पर लिखा है,  हेलमेट फॉर रेंट. बताया जा रहा है कि लोग उससे किराए पर हेलमेट लेकर तेल भी डलवाने लगे. इसके लिए युवक हर किसी से 10 रुपए ले रहा था.

पुलिस ने की कार्रवाई
यहां तक तो ठीक था. लेकिन युवक ने ये सब कारनामा अपने फैन फॉलोओर्स और व्यूज बढ़ाने के चक्कर में किया. उसने इसका वीडियो बनाया और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. ताकि उसके व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ सकें. लेकिन हुआ इसका उल्टा. वीडियो जैसे ही पुलिस के हाथ लगी, उस पर तुरंत कार्रवाई हो गई.

समझाइश के बाद पुुलिस ने छोड़ा
बता दें कि इंदौर में जब से नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम लागू किया गया है, तब से पालदा और तेजाजी नगर इलाकों में पेट्रोल पंप के पास इसी तरह के किराए पर हेलमेट देने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने लोगों पर कार्रवाई नहीं की. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि रोहित मोदी नाम का युवक रविवार को रणजीत हनुमान मंदिर पर हाथ में पोस्टर लेकर 10 रुपए किराए पर हेलमेट दे रहा है. उसने कई लोगों को हेलमेट किराए पर देकर रुपए इकट्ठा किए हैं. वैसे ही इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस रोहित को थाने ले आई. युवक को पुलिस ने समझाइश देते हुए बाउंड ओवर की कार्रवाई की और छोड़ दिया. 

सोर्स- दैनिक भास्कर

ये भी पढ़ें- MP Rain Alert: एमपी में अगले 72 घंटे भारी बारिश, ग्वालियर-छतरपुर समेत 31 जिलों में अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. इंदौर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

Read More
{}{}