Indore 5 Star Sports Park: मध्य प्रदेश लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. वहीं इंदौर शहर में भी लगातार नए-नए प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है. इंदौर विकास प्राधिकरण के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सुपर कॉरिडो और कन्वेंशन सेंटर के बाद अब PPP मॉडल पर एक फाइव स्टार स्पोर्ट्स पार्क बनाने की तैयारी हो रही है. यह पार्क 1000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के साथ 22 एकड़ में बनाया जाएगा. लेकिन इस पर IDA खर्च नहीं करेगा. आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी.
पहले टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी आईटी कंपनियों के आने से सुपर कॉरिडोर में जान आई, फिर मेट्रो प्रोजेक्ट से रफ्तार मिली. अब इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के सुपर कॉरिडोर स्थित स्टार्टअप पार्क और कन्वेंशन सेंटर प्रोजेक्ट का रास्ता भी पूरी तरह से साफ हो गया है. सरकार ने इससे जुड़ी सभी बाधाएं हटा दी हैं और अब डीपीआर तैयार की जा रही है ताकि पीपीपी मॉडल पर इसे आगे बढ़ाया जा सके.
IDA ने एक और बड़ा ऐलान किया है. अब सुपर कॉरिडोर पर फाइव स्टार स्पोर्ट्स पार्क बनाया जाएगा, जिसके लिए योजना पूरी तैयार हो चुकी है. इस स्पोर्ट्स पार्क पर लगभग 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट को ऐसा डिज़ाइन किया जा रहा है कि इसमें निवेश करने वाली कंपनी को नुकसान न हो और IDA को भी फायदा हो. इसको लेकर रेवेन्यू शेयरिंग फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है.
इस स्पोर्ट्स पार्क में इंटरनेशनल लेवल के मैदान बनाए जाएंगे. यहां क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल के लिए अलग-अलग स्टेडियम होंगे. खास बात यह है कि ये स्टेडियम इतने बड़े और आधुनिक होंगे कि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जा सकें. अभी इंदौर का उषाराजे स्टेडियम छोटा पड़ता है और फुटबॉल व हॉकी के लिए कोई बड़ा मैदान नहीं है, जबकि शहर ने शंकर लक्ष्मण और मीर रंजन नेगी जैसे दिग्गज खिलाड़ी देश को दिए हैं.
इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन की प्लानिंग भी इसी दिशा में हो रही है. इसमें इंदौर, उज्जैन, देवास, धार और शाजापुर को जोड़कर एक बड़ा क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, जहां खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यह स्पोर्ट्स पार्क अहम भूमिका निभाएगा. इसकी कनेक्टिविटी सभी जिलों से अच्छी रखी जाएगी ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी और दर्शक आसानी से पहुंच सकें.
इस प्रोजेक्ट से पहले IDA और एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के बीच जमीन को लेकर बातचीत हुई थी. एमपीसीए 22 एकड़ जमीन के लिए 70 करोड़ रुपये देने को तैयार था, लेकिन IDA इसकी कीमत 200 करोड़ मांग रहा था. एमपीसीए का कहना है कि इतनी भारी कीमत देकर जमीन लेने से अच्छा है कि वो निजी जमीन पर स्टेडियम बना ले. इस वजह से सौदा नहीं हो पाया.
यह स्टेडियम सिर्फ खेलों तक सीमित नहीं रहेगा. इसकी प्लानिंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की तरह की जा रही है, जिसमें कॉन्सर्ट, एक्सपो और बड़े इवेंट्स भी हो सकेंगे. हाल ही में इंदौर में अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और हनी सिंह जैसे बड़े कलाकारों के शानदार कॉन्सर्ट हो चुके हैं. ऐसे में यह नया स्टेडियम शहर को राष्ट्रीय और इंटरनेशनल लेवल की एक्टिविटी का नया केंद्र बना सकता है.