MP News: इंदौर के सियागंज क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की सीबीबी ब्रांच को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़ंकप मच गया. बताया जा रहा है कि बैंक के मैनेजर को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसके बाद तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. तुरंत ही पुलिस और बीडीडीएस (बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि बैंक धमकी भरा मेल मिला था, जिसमें दोपहर 2 बजे रिमोट कंट्रोल से ब्लास्ट करने की बात लिखी थी, ऐसे में पुलिस ने आसपास भी पुलिस बल तैनात किया और धमकी भेजने वाले का पता किया जा रहा है.
बैंक की ली गई तलाशी
इंदौर पुलिस के अधिकारियों ने पूरे बैंक परिसर की बारीकी से तलाशी ली, इस दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे राहत की सांस ली गई, हालांकि, धमकी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह धमकी किसने और किस उद्देश्य से दी, बैंक की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस द्वारा धमकी भरे मेल की जाच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः फिर खुलेगी सरला मिश्रा केस की फाइल, दिग्विजय सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें?
पुलिस ने बताया की मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस बम स्कॉड को तुरंत ही भेजा गया था. बैंक में तलाशी ली गई, जबकि आसपास भी लगातार तलाशी ली गई थी. लेकिन किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली थी, पहली नजर में तो ईमेल फर्जी लग रहा है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुटी है. इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच और सेंट्रल कोतवाली पुलिस को संयुक्त रूप से मिली थी.
बता दें कि इंदौर में यह कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह से बम से उड़ाने की धमकी मिली है, इससे पहले स्कूलों को इस तरह की धमकियां लगातार भेजी गई थी, लेकिन अब बैंक में भी इस तरह का ईमेल भेज गया है. जिसके बाद फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं बैंक में भी सावधानी बरती जा रही है.
ये भी पढ़ेंः MP के किसानों के लिए काम की खबर, छुट्टी के दिन भी होगी गेहूं खरीदी, खुलेंगे केंद्र
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!