trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12812004
Home >>इंदौर

राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रॉपर्टी डिलर की एंट्री, गायब किया था सोनम का काला बैग!

property dealer enters raja raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अब एक प्रापर्टी डिलर की एंट्री हो गई. जिस पर आरोप है कि इसने ही सोनम के उस काले कारनामे वाले बैग को गायब किया था. जिसमें हत्या के सबूत थे. 

Advertisement
राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रॉपर्टी डिलर की एंट्री, गायब किया था सोनम का काला बैग!
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 22, 2025, 10:16 PM IST
Share

raja raghuvanshi murder case: इंदौर के बहुचर्चित राजा हत्याकांड मामले में एक के बाद एक अहम खुलासे हो रहे हैं. जैसे-जैसे खुलासे हो रहे हैं, वैसे-वैसे नए-नए आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. अब इस मामले में इंदौर के एक रियल स्टेट कारोबारी सिलोम जेम्स की एंट्री की हो गई है. इस पर आरोप है कि सोनम रघवुंशी का बैग इसने ही गायब किया था. जिसमें राजा हत्याकाडं से जूड़े सबूत थे. फिलहाल पुलिस कारोबारी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

सबूत छिपाने का आरोप
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया के मुताबिक, इंदौर के कारोबारी सिलोम जेम्स हत्याकांड के सबूत छिपाने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सिलोम जेम्स ने ही सोनम के फ्लैट से बैग को गायब किया था. उसने इस बैक को नाका  क्षेत्र के एक फ्लैट में छिपाया था. बताया जा रहा कि यह वही बैग था, जिसमें हत्याकांड से जुड़े अमह सबूत थे. अब आरोपी सिलोम जेम्स को ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय लेकर शिलांग एसआईटी की टीम जाएगी. 

जेम्स ने ही दिलाया था फ्लैट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस बैग को शहर के जिस फ्लैट में छिपाया गया था. उसे जेम्स ने हत्याकांड के पांच गिरफ्तार आरोपियों में शामिल विशाल चौहान को किराये पर दिलाया था. सिलोम जेम्स , इंदौर में रियल एस्टेट प्रबंधन की एक फर्म चलाता है. उसने यह खुद दावा किया था कि विशाल चौहान ने 30 मई को उससे मुलाकात करके शहर के देवास नाका क्षेत्र में 17,000 रुपये प्रति माह पर एक फ्लैट किराए पर लिया था. आरोपी चौहान ने इसके लिए किराए वाले अनुबंध पर सिग्नेचर भी किया था.

इसी फ्लैट में छिपी थी सोनम?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेघायल पुलिस जब सबूतों की तलाश में इस फ्लैट पर पहुंची तो फ्लैट खाली मिला. बताया जा रहा है कि मेघायल में राजा की हत्या के बाद जब सोनम लौटी तो इंदौर में इसी फ्लैट में कई दिनों तक छिपी रही. इसके बाद वह टैक्सी के माध्यम से इंदौर से गाजीपुर पहुंची और सरेंडर की. 

सोर्स- एबीपी न्यूज

ये भी पढ़ें- हत्या ही नहीं अंतिम संस्कार की भी करवाई थी तैयारी, सोनम-राज नहीं इस वजह से हुई राजा की मौत!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}