Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. राजा के हत्यारों को शिलांग पुलिस लेकर जा रही है. वहीं इन सबके बीच इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा के पिता ने हत्या की एक नई कुंडली खोल दी है. राजा के पापा ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह दावा किया है कि उसकी बहू सोनम ने अपनी कुंडली का मंगल दोष मिटाने के लिए मेरे बेटे की हत्या कराई है.
जानिए क्या बोले राजा के बाप
राजा के पिता ने यह दावा किया है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपनी कुंडली का 'मंगल दोष' मिटाने के लिए अपने पति की हत्या कराई ताकि बाद में वह अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह से दूसरी शादी कर सके. हालांकि, इसको स्थानीय ज्योतिष मनगढ़ंत बातें बता रहे हैं. ज्यतिषों के मुताबिक, किसी के लाइफपार्टनर की हत्या से उसका मंगल दोष नहीं खत्म होता है.
राजा रघुवंशी के पिता का आरोप है कि सोनम ने अपनी पति को इसलिए मरवा दिया, ताकि उसके कुंडली में मौजूद मंगल दोष समाप्त हो जाए और वो राज से शादी कर सके. राजा के पिता ने मांग की है कि राज के हत्यारों को मौत को सजा दी जानी चाहिए. राजा के पिता के कथानुसार अब सवाल यह भी पैदा हो रहा है कि क्या सोनम ने सिर्फ मंगल दोष मिटाने के चक्कर में अपने पति की हत्या करवा दी. हालांकि, अब पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.
राजा की हत्या में सोनम की मां भी शामिल
वहीं, इस पूरे मामले में मृतक राजा रघुवंशी के भाई कपिल एक नया दावा किया है. उनका आरोप है कि मेरे भाई के हत्या में सोनम की मां भी संलिप्त है. कपिल ने बताया कि सोनम की मां को अपनी बेटी और राज के प्रेम प्रसंग के बारे में पहले से जानकारी थी. लेकिन सोनम की मां ने राज से शादी करने से इंकार कर दिया और उसने राज की जगह अपने ही समाज में शादी करने का दबाव बनाया. तब सोनम ने कहा था, ठीक है मैं समाज में शादी करूंगी, लेकिन फिर उस व्यक्ति के साथ मैं क्या करती हूं, यह आप सब देखोगे. इसका अंजाम आप सभी को भुगतना होगा. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या इस पूरे हत्याकांड में शादी से पहले ही साजिश रची गई थी.
आरोपियों ने कबूली हत्या
राजा मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पूनम चंद्र यादव एसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर ने बताया कि आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने ही राजा की हत्या की. जब हत्या की गई तब सोनम भी मौके मौजूद थी. विशाल ने राजा के सर पर पीछे से तलवार से हमला किया था. राजा की हत्या करने के बाद आरोपी इंदौर आ गए. राज ने ही पैसे देकर आरोपियों को इंदौर से मेघालय भेजा था. सोनम ने भी शिलांग में पूछताछ में काफी कुछ कबूल किया है. आगे अलग अलग एंगल से शिलांग पुलिस जांच करेगी. विशाल के घर से पुलिस ने कपड़े बरामद किए है.
आरोपियों को इंदौर से दिल्ली ले जाया जा रहा है. दिल्ली से गुवाहाटी ले जाया जाएगा उसके बाद शिलांग जाएंगे आरोपी.
सोर्स- ndtv
ये भी पढ़ें- Indore Honeymoon Murder Case Live: राजा के हत्यारों को पब्लिक ने मारा थप्पड़, जानिए कब शिलांग ले जाएगी पुलिस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!