Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आज आरोपियो की आठ दिन की रिमांड खत्म हो गई है. इस दौरान शिलांग पुलिस की पूछताछ में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत दूसरे आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं. वहीं शिलांग पुलिस ने मामले में इंदौर पहुंचकर राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के परिजनों से भी पूछताछ की है. इस बीच जांच में एक और नया संजय वर्मा का सामने आया था, उसका भी खुलासा हो गया है. राज ही संजय वर्मा था, जो फर्जी सिम से सोनम से बात करता था. जबकि राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है.
राजा रघुवंशी के भाई ने की बड़ी मांग
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोपियों की रिमांड और बढ़ाने की मांग की है, उनका कहना है कि इस मामले में अभी बहुत कुछ सामने आना बाकि है, जबकि अभी तक सोनम रघुवंशी ने जुर्म कबूल नहीं किया है, सभी मिलकर लगातार पुलिस को गुमराह करने में लगे हैं. इसलिए रिमांड और बढ़नी चाहिए ताकि पुलिस और सभी को सच्चाई का पता लग सके. विपिन ने कहा कि इस मामले में कई राज छुपे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे भाई की हत्या की गई है, उसके लिए आरोपियों का एनकाउंटर करना चाहिए. क्योंकि उनके भाई को बेरहमी से मारा गया है.' बता दें कि इस मामले में शिलांग पुलिस की एक टीम ने इंदौर में भी सभी से पूछताछ की है.
राज ने संजय बनकर की सोनम से बात
वहीं मामले में संजय वर्मा नाम के एक नए शख्स का नाम सामने आया था. जिसने सोनम रघुवंशी से 234 बार बात की थी, पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो यह शख्स कोई और नहीं बल्कि राज कुशवाहा ही था, जिसने संजय वर्मा के नाम से फर्जी सिम लेकर सोनम से बातचीत की थी. इस बात की जानकारी मेघालय पुलिस के एसपी विवेक स्येम की तरफ से दी गई है. बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी ने भी यह बात कबूल कर ली है कि राज ही उससे संजय वर्मा बनकर बात करता था. इस मामले में भी शिलांग पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है. क्योंकि राजा की हत्या से जुड़े कई सबूत अभी भी पुलिस को नहीं मिले हैं, जिसमें राजा की ज्वेलरी भी शामिल है. बताया जा रहा है कि सोनम ने ज्वेलरी किसी खास जगह पर छिपाई है, जिसकी जानकारी अब तक उसने नहीं दी है.
ये भी पढ़ेंः 8 दिन की रिमांड खत्म! फिर भी राज बरकरार, सोनम समेत सभी आरोपियों की फिर होगी पेशी
बताया जा रहा है कि राज जानबूझकर शिलांग नहीं गया था, जबकि बाकि के आरोपी विशाल, आकाश और आनंद ने शिलांग पहुंचकर नई सिम खरीद ली थी, वह लगातार उसी से बातचीत कर रहे थे. जबकि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी ने तुरंत ही अपने नंबर बंद कर लिए थे, ताकि पुलिस उनकी लोकेशन को ट्रेस न कर पाए. वहीं इंदौर के जिस रेस्टोरेंट में राजा की हत्या की साजिश रची गई थी, उसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है. शादी के पहले ही सोनम ने राजा की हत्या की प्लानिंग मई के महीने में ही कर ली थी.
बढ़ सकती है सोनम और आरोपियों की रिमांड
राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों को शिलांग कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था, 18 जून को सभी की पुलिस रिमांड खत्म हो गई है, ऐसे में आज शिलांग पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. बताया जा रहा है कि पुलिस अभी आरोपियों की और रिमांड की मांग करेगी. क्योंकि पुलिस को अभी केस से जुड़ी पूरी जानकारी नहीं मिली है. शिलांग पुलिस की एक टीम लगातार इंदौर पुलिस के साथ इस मामले में इंदौर में भी जानकारी जुटा रही है. वहीं आठ दिन की रिमांड के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपियों से पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं, जबकि इस दौरान पुलिस ने वारदात का सीन भी रीक्रिएशन करवाया था, जिसमें कई सवालों के जवाब तो मिले हैं, लेकिन कई जवाब अभी आना बाकि हैं. ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों की पुलिस रिमांड अभी और बढ़ सकती है. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढे़ंः सात फेरे से ससुराल में एंट्री तक कोई नहीं पकड़ पाया दुल्हन की चालाकी, 2 दिन में खेला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!