trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12818491
Home >>इंदौर

राजा रघुवंशी के भाई ने फिर किया बड़ा दावा, शादी के 7 दिन बाद से घर से आती थी छनछन की आवाज

Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है, जिससे यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि इस मामले में हर दिन कोई न कोई नया एंगल सामने आ रहा है.

Advertisement
राजा रघुवंशी मामले में लगातार हो रहे खुलासे
राजा रघुवंशी मामले में लगातार हो रहे खुलासे
Arpit Pandey|Updated: Jun 27, 2025, 06:06 PM IST
Share

MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक तरफ पुलिस लगातार जांच में जुटी है तो दूसरी तरफ इस मामले में हर दिन नए दावे भी सामने आ रहे हैं. एक तरफ मामले में दो आरोपी अपने बयानों से पलट गए तो दूसरी तरफ राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है. जिससे यह मामला फिर उलझता जा रहा है. राजा रघुवंशी के परिजनों ने तंत्र-मंत्र करने का आरोप तो पहले लगाया ही था, लेकिन अब उन्होंने काला जादू करने का आरोप भी लगाया है, जिससे यह मामला सुलझने की जगह लगातार उलझता जा रहा है. बता दें कि शिलांग पुलिस भी लगातार इंदौर में इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें अब तक कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

सोनम ने राजा को दी थी काली गुड़िया

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब काले जादू और तंत्र-मंत्र का एंगल भी जुड़ गया है. सचिन के भाई राजा ने आरोप लगाया है कि सोनम ने राजा को एक काली गुड़िया दी थी और उसके बाद से घर में अजीब घटनाएं शुरू हो गई थी. सचिन का दावा है 'राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, उसके कुछ दिन बाद ही यानी 18 मई को राजा के घर में एक काली गुड़िया टांगी गई, राजा के परिजनों का आरोप है कि ये कोई साधारण गुड़िया नहीं थी बल्कि सोनम ने तंत्र क्रिया की थी, जिससे राजा उसके वश में आ गया था.'राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने यह आरोप लगाए है की राजा और सोनम 17 तारीख को उज्जैन में शादी में गए थे, इसके बाद सोनम ने राजा को एक गुड़िया दी थी. जिसे की राजा के पिता ने ही अपने घर पर लगाया था, इसे लगाने के बाद घर में छन-छन की आवाज आती थी, जब घर के एक पंडित ने परिवार को इसे हटाने को कहा तो परिवार ने इसे हटा दिया था, राजा के भाई ने अंदेशा जताया की सोनम ने राजा पर कोई तंत्र क्रिया करवाई थी, जिससे की राजा वश में हो गया था. हालांकि अब मामले में आरोपी गिरफ्तार है और मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर में हथियार लाइसेंस का बड़ा फर्जीवाड़ा, कलेक्टर के भी कर लिए फर्जी साइन

राजा की मां ने भी लगाए आरोप 

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि सोनम ने ही अचानक से उज्जैन जाने की योजना बनाई थी. दोनों उज्जैन गए थे, इसके बाद जब राजा घर आया था तो वह बदला-बदला सा नजर आ रहा था, उसका व्यवहार बदल गया था. वहीं राजा के परिजन अभी भी राज और सोनम का नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह इस मामले में अब जल्द ही हाईकोर्ट में भी अपील करेंगे. 

ड्रग्स लेने का भी दावा 

वहीं राजा के भाई सचिन ने राज और सोनम पर ड्रग्स का नशा करने का दावा भी किया है. राजा के भाई विपिन का दावा है कि राज और सोनम साथ में ड्रग्स लेते थे, दोनों को ड्रग्स की लत थी. उनका कहना है कि थर्ड डिग्री देकर सभी से पूछताछ करनी चाहिए, क्योंकि आनंद और आकाश अपने बयान से पलट चुके हैं, ऐसे में राज और सोनम भी बयानों से पलट सकते हैं. इसलिए हम लगातार शुरू से नार्को टेस्ट की कर रहे है. अगर नार्को टेस्ट होगा तो वह अपने बयानों से पलट नहीं पाएंगे. 

बता दें कि राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी, इसके बाद 20 मई को वह हनीमून के लिए निकले थे, जहां पहले वह कामाख्या मंदिर में दर्शन के लिए गए थे, उसके बाद मेघालय गए थे, जहां शिलांग में सोहरा-चेरापूंजी इलाके में सोनम और उसके साथियों ने मिलकर राजा की हत्या कर दी थी. बाद में सोनम गाजीपुर ढाबे पर मिली थी. जिसके बाद एक एक करके इस मामले में कई खुलासे हो चुके हैं. 

इंदौर से रोशन मिश्रा की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः 'मैने एंबुलेंस में बारात ले जाते देखा....' जिला पंचायत सदस्य का चौंकाने वाला खुलासा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}