trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12800467
Home >>इंदौर

राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग, कहा-बहुत खुलासे होने हैं

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के परिजनों ने अब सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग की है, परिजनों का कहना है कि दोनों बयान बदल रहे हैं, जबकि अभी कई खुलासे होने बाकी हैं.

Advertisement
राजा के परिजनों ने की सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग
राजा के परिजनों ने की सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग
Arpit Pandey|Updated: Jun 14, 2025, 03:11 PM IST
Share

Indore Raja Sonam Case: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस सोनम और राज के साथ-साथ बाकि आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी है. सभी को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है. पूछताछ का आज तीसरा दिन है, इस दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं, जिसमें सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि सोनम रघुवंशी राजा की हत्या के बाद ही इंदौर पहुंच गई थी और 30 मई से 7 जून तक इंदौर में ही रुकी थी. ऐसे में इस मामले में अभी बहुत कुछ सामने आने वाला है. वहीं इस बीच राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग की है. राजा के भाई सचिन का कहना है कि दोनों अपने बयान बार-बार बदल रहे हैं, इसलिए उनका नार्को टेस्ट होना चाहिए. 

राजा के भाई ने की नार्को टेस्ट की मांग 

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा 'राज और सोनम लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे हैं, इसलिए मेघालय सरकार से मेरी मांग है इन दोनों का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए, क्योंकि सोनम और राज बहुत शातिर हैं, इसलिए वह लगातार अपने बयान को बदल रहे हैं. जांच पड़ताल में हवाला का मामला भी सामने आया है, ऐसे में जब नार्को टेस्ट होगा तो राज और सोनम के सारे राज खुलेंगे, क्योंकि इस केस में अभी बहुत कुछ सामने आना बाकि है. इसलिए हवाला कनेक्शन को लेकर भी ईडी की जांच होनी चाहिए, ताकि सबकुछ सामने आ सके.' बता दें कि राज और सोनम को रिमांड पर लेकर फिलहाल मेघालय पुलिस पूछताछ कर रही है. 

ये भी पढ़ेंः राजा-सोनम केस के बाद खौफ में पति, SP से लगाई गुहार, माहौल खराब है, मुझे पत्नी के साथ

राज और सोनम की नई तस्वीर सामने आई

वहीं इस बीच सोनम और राज का एक और फोटो सामने आया है, फोटो में सोनम राज के बहुत खुश नजर आ रही हैं, दोनों की यह फोटो इंदौर के विजय नगर इलाके की बताई जा रही है. इससे पहले भी दोनों की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें दोनों खुश नजर आ रहे थे. राज और सोनम एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे इस बात कि जानकारी भी सामने आ चुकी है, क्योंकि राज सोनम के पापा की दुकान पर काम करता था. बताया जा रहा है कि शादी के पहले ही राज और सोनम ने राजा की हत्या का प्लान बना लिया था. 

राज और सोनम ही मास्टरमाइंड 

वहीं शिलांग पुलिस की पूछताछ में यह बात साफ हो चुकी है कि राजा की हत्या का मास्टरमाइंड राज ही था, जिसमें सोनम ने उसका पूरा साथ दिया था, दोनों ने ही मिलकर पूरा प्लान बनाया था. शिलांग पुलिस अब तक सभी से अलग-अलग पूछताछ कर रही थी, लेकिन माना जा रहा है कि अब सभी का आमना-सामना कराया जाएगा. वहीं यह बात भी साफ हो चुकी है कि राजा की हत्या के तुरंत बाद ही सोनम इंदौर के लिए रवाना हो गई थी, वह गुवाहाटी के रास्ते इंदौर पहुंची थी और फिर एक फ्लैट में रुकी थी, यह फ्लैट हत्या में शामिल आरोपी विशाल चौहान ने एक हफ्ते पहले ही बुक कराया था, जिससे यह बात समझी जा सकती है कि सभी ने पहले से ही पूरा प्लान तैयार कर रखा था. 

इंदौर से जी मीडिया की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः 'राजा' की हत्या के लिए कैसे तैयार हुआ था 'राज' ? सोनम का यह मैसेज खुद कह रहा पूरी कहानी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}