trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12859851
Home >>इंदौर

राजा रघुवंशी का परिवार राजा की हत्या पर बनाएगा फिल्म, 'हनीमून इन शिलांग' होगा नाम

Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी के परिवार ने फिल्म बनाने का ऐलान किया है. राजा के भाई विपिन ने यह जानकारी दी है, जिसके लिए फिल्म का टाइटल भी फाइनल हो गया है. राजा की हत्या की कहानी फिल्म बताई जाएगी. 

Advertisement
राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म
राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म
Arpit Pandey|Updated: Jul 30, 2025, 07:53 AM IST
Share

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक और नई जानकारी सामने आई है. राजा रघुवंशी के परिवार ने राजा की हत्या पर फिल्म बनाने का बात कही है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी की तरफ से यह जानकारी दी गई है, विपिन का कहना है कि फिल्म डायरेक्टर से बातचीत हो चुकी है. हनीमून मर्डर मिस्ट्री के सच को बाहर लाने के लिए इसे पर्दे पर लाया जाएगा. यह फिल्म इंदौर के राजा रघुवंशी के जीवन पर आधारित होगी. फिल्म का टाइटल भी तय हो चुका है. बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी और बाकि के आरोपी फिलहाल शिलांग जेल में बंद हैं. 

'हनीमून इन शिलांग' होगा फिल्म का नाम 

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडक्शन की टीम ने परिवार से संपर्क किया था. जिसके बाद फिल्म बनाने का तय हुआ है. फिल्म का नाम 'हनीमून इन शिलांग' होगा, जिसमें राजा की शादी से लेकर शिलांग में उसकी हत्या तक की स्टोरी को दिखाया जाएगा. फिल्म डायरेक्टर और राजा के भाई विपिन के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है. परिवार का कहना है कि राजा की हत्या का सच सभी को पता चलना चाहिए. इसलिए फिल्म बनाने का विचार पूरा हुआ है. जिसमें हनीमून मर्डर मिस्ट्री के सच को पर्दे पर लाया जाएगा. राजा के परिवार का कहना है कि राजा की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे बड़ी चालाकी अंजाम दिया गया था. इसलिए यह सच सबको पता चलना चाहिए. 

बताया जा रहा है कि राजा के जीवन पर बनने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिया गया. जिसमें उसका जीवन दिखाया जाएगा. शादी की शुरुआत से लेकर आखिरी तक की कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी, वहीं शादी के बाद कैसे राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून के लिए शिलांग जाते हैं यह पूरी कहानी बताई जाएगी. 

राजा को न्याय मिले 

राजा के परिवार का कहना है कि यह एक फिल्म नहीं होगी बल्कि राजा को न्याय दिलाने की लड़ाई भी होगी. क्योंकि राजा को न्याय मिलना चाहिए. उसकी हत्या का सच सबके सामने आना चाहिए. इसलिए परिवार के लोगों ने फिल्म बनाने पर सहमति जताई है. राजा रघुवंशी की कहानी केवल उसकी कहानी नहीं है बल्कि यह कहानी इस तरह के हर लड़के की है. यह इंदौर तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि पूरे देश में देखी जाएगी. राजा के परिवार को उम्मीद है कि फिल्म बनने से राजा को न्याय मिलेगा और समाज में जागरूकता आएगी. 

क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड 

राजा रघुवंशी हत्याकांड देशभर में चर्चा में है. इंदौर के राजा रघुवंशी शादी के बाद अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग में हनीमून मनाने के लिए गए थे, जहां सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी. राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी, जबकि वह 20 मई को मेघालय के चैरापूंजी सोहरा गए थे, जहां 23 मई को दोनों नोंग्रियाट होमस्टे से गायब हो गए थे. इसके बाद परिवार ने उन्हें खोजना शुरू किया था. 2 जून 2025 को सोहरा की एक गहरी खाई में राजा का शव मिला था, पोस्टमॉर्टम व सबूतों के आधार पर मेघालय पुलिस ने राजा की हत्या की पुष्टि की थी. बाद में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार हुई थी, जिसके बाद यह मामला सामने आया था. सोनम ने अपने साथी राज कुशवाहा और आकाश राजपूत, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. 

ये भी पढ़ेंः सागर में आत्महत्या का खौफनाक मामला! मां, बाप, बेटी और बेटा, सभी ने एक साथ दी जान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}