trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12796687
Home >>इंदौर

राज ब्वॉयफ्रेंड तो जितेंद्र का क्या है सोनम से कनेक्शन? राजा के साले ने किया खुलासा

Who is Jitendra Raghavanshi: इंदौर के राजा की हत्या मामले में नया नाम जितेंद्र रघवुंशी का सामने आया है. जितेंद्र को लेकर सोनम के भाई यानी राजा के साले गोविंद ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि यह कौन है.

Advertisement
राज ब्वॉयफ्रेंड तो जितेंद्र का क्या है सोनम से कनेक्शन? राजा के साले ने किया खुलासा
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 11, 2025, 08:36 PM IST
Share

Raja Raghuvanshi Murder Case Latest Update: राजा हत्याकांड मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. सोनम रघवुंशी ने पुलिस के सामने राजा के हत्या में शामिल होने की बात कबूल ली है. उसके साथ इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों  राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी से पुलिस की पूछताछ चल ही रही है. तब तक नया नाम जितेंद्र रघवुंशी का सामने आया है. जिसके बैंक अकाउंट से रुपये भेजे गए हैं. ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि ये जितेंद्र रघुवंशी कौन है. क्योंकि जल्द ही पुलिस जितेंद्र को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.

दरअसल, राजा हत्याकांड मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में सोनम के प्रेमी राज का देवास के रहने वाले जितेंद्र रघुवंशी के साथ कनेक्शन सामने आया है. राज द्वारा जितेंद्र रघुवंशी के खाते में लाखों का रुपये का ट्रांजेक्शन मिला है. सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इसमें एक नहीं बल्कि चार-चार बैंक खाते में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन मिला है और ये चारों बैंक अकाउंट जितेंद्र रघुवंशी नाम से बने हुए है. आरोप है कि राज इस बैंक खाते पर हवाला कारोबार के लिए रुपये का लेने-देन करता था.

कौन है जितेंद्र रघुवंशी 
अब सवाल यह है कि अगर राज सोनम का लवर है तो जितेंद्र रघुवंशी कौन है, जिसके बैंक खाते पर लाखों का ट्रांजेक्शन मिला है. इसको लेकर सोनम के भाई गोविंद ने खुलासा कर दिया है. उसने बताया जितेंद्र रघुवंशी हमारा कर्मचारी है, मौसी का लड़का भी है. उसका हवाला कारोबार से लेना देना नहीं है. वो हमारे की गोडाउन में काम करता है. उसके बैंक अकाउंट हम ही संचालित करते हैं. ऐसे में यह अब क्लियर हो गया है कि जितेंद्र रघुवंशी सोनम के मौसी का लड़का है. जो उसके यहां काम करता था. हालांकि, इस पूरे मामले पर इंदौर पुलिस जितेंद्र से पूछताछ करेगी, उसके बाद ही सब क्लियर हो पाएगा. 
 
कहां से आया इतना पैसा?
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर राजा के भाई सचिन रघुवंसी से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि  सोनम और उसका परिवार हवाला कारोबार में लिप्त हो. आखिर सोनम के परिवार के पास इतना पैसा कहां से आया? इसकी जांच होनी चाहिए. जितेद्र रघुवंशी के खाते से हुए ट्रांजेक्शन ने यह भी संदेह बढ़ा दिया है कि सोनम ने ही राज कुशवाह के जरिए लाखों रुपये हवाला के जरिए कही और भिजवाए हो.

जांच के लिए उठ रहें ये सवाल
जितेद्र रघुवंशी के खाते से हुए ट्रांजेक्शन ने यह भी संदेह बढ़ा दिया है. ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या राज कुशवाह के जरिए सोनम हवाला का कारोबार भी कर रही थी? या फिर सोनम ने कहीं और रुपये भेजने के लिए हवाला का सहारा लिया. सवाल यह भी है कि क्या सोनम इन पैसों को इसलिए भेजवा रही थी. ताकि वो राज के साथ शिफ्ट हो जाए. फिलहाल इस पूरे मामले का खुलासा जितेंद्र रघवुंशी से पूछताछ के बाद ही हो पाएगा. 

सोर्स- मीडिया रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- Raja Murder Case: राजा के घर पहुंचा साला, सोनम की सास से रो रोकर बहन के लिए कर दी ये मांग!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}