trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12796242
Home >>इंदौर

Raja Murder Case: राजा के घर पहुंचा साला, सोनम की सास से रो रोकर बहन के लिए कर दी ये मांग!

Sonam Raghuwanshi Latest News: राजा के घर पहुंचे सोनम के भाई गोविंद ने अपनी बहन की सासू मां से कहा कि अगर वो दोषी है तो उसे फांसी दे दो. मैं खुद ही सोनम को फांसी दिलवाऊंगा. इधर पुलिस द्वारा पूछताछ में भी सोनम ने अपने जुर्म को कबुल लिया है. 

Advertisement
Raja Murder Case: राजा के घर पहुंचा साला, सोनम की सास से रो रोकर बहन के लिए कर दी ये मांग!
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 11, 2025, 04:01 PM IST
Share

Raja Raghuvanshi Murder Case Latest Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. राजा के हत्यारे शिलांग पहुंच गए हैं. यहां सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज को आमने-सामने बैठाया गया है. जहां सोनम ने यह बात स्वीकार कर लिया है कि वह राज की हत्या में शामिल थी. वहीं इधर सोनम का भाई गोविंद राजा के घर पहुंचा है. जहां राजा की मां से लिपट-लिपटकर रोया है. उसने कहा कि अगर मेरी बहन दोषी है तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए.

सोनम का भाई यानी राजा का साला गोविंद ने बताया कि सोनम 3 साल से राज को राखी बांधती थी. राज कुशवाहा हमारे यहां काम करता था. सोनम से मेरी 2 मिनट मुलाकात हुई. इसी दौरान मैं समझ गया क सोनम ने अपराध किया है. गोविंद ने राजा से मां उमा से बताया कि अगर मुझे पता होता कि सोनम ने शिलांग का टिकट किया है तो मैं उसे जाने ही नहीं देता. 

10 दिन की रिमांड पर ले सकती है पुलिस
सोनम से सुबह से लगातार पूछताछ हो रही है. सोनम के सामने अन्य आरोपियों के साथ बिठाकर पूछताछ हुई. सोनम ने अपना जुर्म काबुल कर लिया है. थोड़ी देर में सोनम को कोर्ट लेकर जाया जाएगा. बताया जा रहा है कि शिलांग पुलिल कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की मांग कर सकती है. एडिशनल एसपी आशीष ने बताया कि सोनम के खिलाफ बहुत से सबूत हैं हमारे एविडेंस में ही, उसके इन्वॉल्वमेंट है आज पेपर वर्क किया जा रहा है. कोर्ट के ऑर्डर के बाद आगे की प्रक्रिया करेंगे. अभी जांच हो रही है अभी हम शुरुआती जांच में है.

जानिए क्या बोला राजा का साला
राजा के घर पहुंचे उनके साले यानी सोनम के भाई गोविंद ने यह साफ कर दिया कि इस मामले में उनकी बहन दोषी हो सकती है, लेकिन उनके परिवार का कोई दोष नहीं है. गोविंद ने राजा रघुवंशी की मां से कहा है कि अगर सोनम का कसूर है तो मैं खुद ही उसे फांसी दिलवाऊंगा.  उसने कहा कि मां जी राजा मुझे बहुत प्रिय था उसको को लेकर बहुत दुख हो रहा है. गोविंद ने राजा की मां से कहा कि मुझे मेरी बहन सोनम को लेकर कोई दुख नहीं है, जितना राजा को लेकर है.

ये भी पढ़ें- Raja Murder Case: राज नहीं इस चक्कर में सोनम ने करवाई राजा की हत्या! बाप ने खोल दी पूरी कुंडली

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}