Indore News: राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन कोई न कोई नया सबूत मिल रहा है. शिलांग पुलिस इस मामले में लगातार इंदौर में तलाश कर रही है, जिसमें इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल है. इस बीच शिलांग पुलिस ने इंदौर में सोनम रघुवंशी की पिस्टल भी बरामद कर ली है, जबकि उसके लेपटॉप की तलाश अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि इंदौर के इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे बने नाले में सोनम रघुवंशी की पिस्टल मिली है. जो एक सफेद थैली में रखी हुई थी. बताया जा रहा है कि यह पिस्टल बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स ने इस नाले में फेंक दी थी, जो इस केस में अहम सबूत बन सकती है.
इंदौर में मिले अहम सबूत
शिलांग पुलिस को इंदौर में सर्चिंग के दौरान अब तक कई अहम सबूत हाथ लग चुके हैं. पुलिस ने शिलोम जेम्स के घर खड़ी एक कार भी बरामद की है, इसके अलावा एक लाख रुपए नगद भी मिले हैं. शिलांग पुलिस इस मामले में बिल्डर लोकेंद्र तोमर, शिलोम और बलवीर से लगातार पूछताछ कर रही है, तीनों को क्राइम ब्रांच थाने में रखा गया है. बताया जा रहा है कि यहां पुलिस तीनों का आमना-सामना करवाएगी, जिसमें और भी अहम सबूत हाथ लग सकते हैं. बता दें कि आज सुबह इंदौर के महालक्ष्मी नगर इलाके में शिलांग पुलिस शिलोम जैम्स को लेकर पहुंची थी, पहले सभी को लगा कि यहां लैपटॉप की तलाश की जा रही है, लेकिन यहां लैपटॉप की जगह सोनम की पिस्टल मिली है, जिससे यह भी तय हो गया कि सोनम पिस्टल भी रखती थी.
ये भी पढ़ेंः सोनम के लैपटॉप की तलाश में जुटी शिलांग पुलिस, क्या छिपा है राजा की हत्या बड़ा सबूत ?
सोनम के लैपटॉप की तलाश
दरअसल, इस मामले में पुलिस को हवाला का इनपुट भी मिला है, ऐसे में शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी के लैपटॉप की तलाश में जुटी है, क्योंकि लैपटॉप में पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लग सकती है. इस लैपटॉप में पैसों का लेन देन की पूरी जानकारी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि शिलोम ने लैपटॉप को डिजिटल सबूत मानकर फैंक दिया था. लेकिन इस मामले में राजा रघुवंशी के परिजनों ने तांत्रिक क्रिया का आरोप लगाते हुए राजा के हत्या की बात भी कही है. ऐसे में सोनम का लैपटॉप सबसे अहम सबूत माना जा रहा है.
राजा की हत्या के बाद इंदौर आ गई थी सोनम
बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम भागकर सीधे इंदौर आ गई थी. जहां वह देवास नाके पर एक फ्लैट में रुकी थी. फ्लैट के मालिक लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था, जबकि शिलोम जैम्स को भी गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि लोकेंद्र की बिल्डिंग में ही सोनम 30 मई से 7 जून रुकी रही थी, यह बिल्डिंग शिलोम जेम्स ने किराए पर ली थी, जिसमें बलवीर नौकरी करता था. ऐसे में इस केस में तीनों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है, क्योंकि पुलिस को उनसे बड़े और अहम सबूत मिल सकते हैं. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः इंदौर का हैरान करने वाला हत्याकांड, जिस बहू को बुढ़ापे में बनना था सास का सहारा...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!