trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12820474
Home >>इंदौर

राजा रघुवंशी हत्याकांड में फंस गई सोनम! शिलांग पुलिस के हाथ लगा वो बैग, जिसमें हैं अहम सबूत!

Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम पूरी तरह से फंस गई है. आज शिलांग पुलिस के हाथ वो बैग लग गया है, जिसे ब्रोकर शिलोम जेम्स ने अपने ससुराल में छिपाया था. आइए जानते हैं इस बैग में क्या क्या मिला है. 

Advertisement
राजा रघुवंशी हत्याकांड में फंस गई सोनम! शिलांग पुलिस के हाथ लगा वो बैग, जिसमें हैं अहम सबूत!
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 29, 2025, 05:59 PM IST
Share

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक के बाद एक अहम खुलासे हो रहे हैं. शिलांग पुलिस की जांच में इसके एक-एक सबूत मिल रहे हैं. इसी जांच के क्रम में शिंलांग एसआईटी टीम ने ने ब्रोकर-कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल में भी तलाशी ली. तलाशी के दौरान शिलांग एसआईटी को एक बैग मिल है. जिसमें लैपटॉप होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह वही बैग है, जिसकी तलाश शिलांग पुलिस कर रही थी. 

दरअसल, राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. आज यानी रविवनार दोपहर 3 बजे शिलांग पुलिस ब्रोकर-कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के ससुराल मंगलमूर्ति कॉलोनी रतलाम पहुंची. इस दौरान शिलोम के साथ उसकी पत्नी और साली भी थी. यहां से शिलांग पुलिस ने एक बैग जब्त किया है.

शिलोम जेम्स के ससुराल में जिस घर की शिलांग पुलिस ने तलाशी ली. वह मकान म्यूचल फंड का काम करने वाले उसके ससुर मनोज गुप्ता का है. जिस पर पिछले 10 से 15 दिनों से ताला लगा हुआ था. यहां करीब 1 घंटे तलाशी के बाद शिलॉन्ग पुलिस शिलोम को लेकर इंदौर चली गई. वहीं पत्नी और साली को भी साथ लेकर आएं. लेकिन लेकर नहीं गए.

किचन में छिपाकर रखा था बैग

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस बैग को शिलांग पुलिस ने शिलोम के ससुराल से जब्त किया है, वो सोनम का ही है. जिसे किचन में छिपाकर रखा गया था. बैग मिलने के बाद एसआईटी ने बैग में रखे सामान का पंचनामा तैयार किया. बताया जा रहा है कि बैग में लैपटॉप और ज्वेलरी मिली. बताया जा रहा है कि इस बैग से सोनम के अभी और भी राज खुल सकते हैं. 

सोर्स- ndtv

ये भी पढ़ें- हाथी आया! हाथी आया! एक साथ आए 21 जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}