Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अभी तक आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज संग मिलकर अपने पति राजा की हत्या की है. इस मामले को लेकर मेघालय पुलिस सोनम राज और अन्य आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सोनम ने हत्याकांड के गुनाह को कबूल भी लिया है. इस बीच राजा के भाई सचिन ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजा की मौत कोई सामान्य हादसा या बीमारी नहीं, बल्कि तंत्र-मंत्र के चलते एक नरबलि थी. जिसे सोनम रघुवंशी द्वारा अपने पिता की सेहत सुधारने के लिए दिया गया है.
भाई सचिन ने किया दावा
मृतक राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि सोनम ने अपने हार्ट पेशेंट पिता के लिए अपने पति की बलि दी है. सोनम ने सबसे पहले कामाख्या मंदिर में तंत्र पूजा कराई. फिर राजा को बलि दे दिया. सोनम का मकसद अपने अपने हार्ट पेशेंट पिता को जीवनदान देना था. सचिन का दावा है कि सोनम के पिता को पहले दो बार अटैक आ चुका है. जबकि अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. ऐसे में सवाल यह है कि एक 60 साल के बुजुर्ग को ठीक रखने के लिए क्या मेरे भाई की जान ले ली गई?
सोनम बहुत शातिर...
वहीं सोनम-राजा के शादी की मंगलसूत्र पहलाने वाले वीडियो के सामने आने पर भाई सचिन ने बताया कि मंगलसूत्र पहनाते वक्त सोनम नाखूश दिख रही थी. उसी मंगलसूत्र को को उतारकर की मेरे भाई राजा की हत्या की. सोनम बहुत शातिर थी. इंदौर में रहकर चली गई. किसी को कानो-कान खबर नहीं हुई.
राजा के भाई सचिन का आरोप है कि सोनम और उसके परिजन कुछ तांत्रिक गतिविधियों से जुड़े लोगों से संपर्क में थे. सोनम के पिता ने अपनी बेटी की उल्टी तस्वीर टांगकर उसे जिंदा वापस आने के लिए टोना-टोटका किया. जबकि मेरे भाई राजा के लिए ऐसा नहीं किया. अगर मेरे भाई राजा की भी उल्टी तस्वीरें टांगी होती तो मेरा भाई भी जिंदा होता. सचिन ने इसे पूरे मामले को साजिश करार देते हुए पुलिस से गहन जांच की मांग की है. फिलहाल सचिन के इस बयान पर सोनम के परिवार से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
रिपोर्ट- जी एमपी सीजी असाइमेंट
ये भी पढ़ें- MP में कांग्रेस विधायक का RSS प्रेम, कहा-कुछ ऐसा एक्टिव हो गए पार्टी के बड़े नेता
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!