trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12648278
Home >>इंदौर

"शादी मुबारक हो" इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद लॉ छात्र ने दी जान, कहा- ...बधाई तुम खुश रहो

MP News: इंदौर में  सेज यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने तिंछा फॉल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले पर पुलिस को लव अफेयर की आशंका है क्योंकि जान देने से पहले युवक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रेमिका को शादी की बधाई देते हुए पोस्ट किया था.   

Advertisement
indore boy suicide
indore boy suicide
Zee News Desk|Updated: Feb 16, 2025, 12:31 PM IST
Share

Indore News:एमपी की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में लॉ की पढ़ाई पूरी कर चुके एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक इंदौर में रहकर सेज यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करता था. पढ़ाई पूरी करने के बाद युवक फिलहाल लॉ की प्रैक्टिस कर रहा था लेकिन अचानक से एक दिन युवक के आत्महत्या की खबर सामने आती है. बताया जा रहा कि युवक ने तिंछा फॉल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. 

रूममेट के साथ निकला था घूमने
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि, तिंछा फॉल के जंगल में उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली थी. जिसे देख वहां हर कोई हैरान हो गया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जल्द ही पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि, जहां उस युवक की लाश दिखी थी वहीं पास में उसकी बाइक भी खड़ी थी. युवक की पहचान  सूरज पवार के रूप में हुई है जो मनावर का निवासी बताया जा रहा है. 

पुलिस ने आगे बताया कि आत्महत्या करने से पहले सूरज अपने रूममेट के साथ घूमने निकला था. घूमने के बाद वो शुक्रवार की शाम को बिना किसी को बताए वो बाहर निकला था. जिसके बाद शनिवार को उसके मौत की खबर सामने आई. 

कोरोना में पिता की हुई मौत
सूरज की मौत पर उसके चाचा ने बताया कि सूरज के पिता की मृत्यु कोरोना काल में हो चुकी थी. सूरज करीब 6 साल से इंदौर में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा था, इंदौर के सेज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी होने से बाद वो वहीं से लॉ की प्रैक्टिस भी कर रहा था. सूरज के परिवार में उसका एक छोटा भाई और मां है जो खेती का काम संभालते हैं.

प्यार का था मामला
मामले पर जांच में जुटी पुलिस ने सूरज के दोस्तों से पूछताछ की तो दोस्तों ने बताया कि वह इस घटना से पहले किसी लड़की से मोबाइल पर चैटिंग कर रहा था. उसने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट अप्लोड किया था जिसमें लिखा था— "शादी के लिए बधाई, तुम खुश रहो." इंस्टाग्राम स्टोरी देख दोस्तों को भी सूरज के मानसिक हालत पर संदेह हुआ था. दोस्तों ने आगे बताया कि शायद सूरज का किसी लड़की के साथ चक्कर था. जिसकी अब शादी होने जा रही है, इसलिए उसने स्टोरी पर ऐसा पोस्ट किया हो. दोस्तों के बयान के बाद पुलिस को भी आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका है. आत्महत्या मामले पर पुलिस गहनता से जांच कर रही और उसके मोबाइल डेटा के थ्रू आत्महत्या करने के पीछे की वजह खंगाल रही है.

Read More
{}{}