Sonam Sanjay Verma Story-इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक बार फिर नया मोड़ आया है. मेघालय पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि सोनम रघुवंशी एक युवक संजय वर्मा से घंटों तक बातें करती थी. अब ये नंबर जिसपर सोनम बात करती थी वो बंद आ रहा है. 1 मार्च से लेकर 8 अप्रैल के बीच सोनम ने 100 से ज्यादा बार संजय वर्मा को कॉल किया था.
फिलहाल संजय वर्मा कौन है और उसका सोनम से क्या कनेक्शन है इसकी जांच की जा रही है. वहीं संजय के नंबर को लेकर भी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
शिलांग पुलिस ने की पूछताछ
राजा हत्याकांड की जांच के लिए मंगलवार को पुलिस की एक टीम इंदौर पहुंची थी. राजा रघुवंशी के घर पहुंची टीम ने राजा के परिजनों से बातचीत कर सोनम के व्यवहार और शादी के बाद घर में बिताए दिनों की जानकारी ली. पुलिस की टीम ने राजा के भाई विपिन और मां से भी सवाल-जवाब किया.
राजा के भाई ने बताई सच्चाई
राजा के भाई विपिन ने कहा कि मैंने अधिकारियों को बताया कि हम सोनम के जेठ हैं, इसलिए हम कभी सीधे तौर पर उसके सामने नहीं जाते थे और ना ही बातचीत होती थी. मैंने उन्हें कहा कि हमने सोनम को ज्यादा देखा तक नहीं, इसलिए उसका व्यवहार कैसा था, इसके बारे में ज्यादा नहीं कह सकते. पुलिस ने राजा की मां से भी सोनम के व्यवहार को लेकर जानकारी ली.
दूसरी जगह होनी थी सोनम की शादी
फिलहाल संजय वर्मा कौन है और क्या करता है इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं दूसरी तरफ ये भी पता चला है कि सोनम की शादी राजा से होने पहले धार में रघुवंशी परिवार हो रही थी. सोनम के रिश्ते को परिवार मान भी गया था, कुंडली का मिलान भी हो गया था जिसमें 25 गुण मिल गए थे. लेकिन एक ज्योतिषाचार्य ने कुंडली देख कहा था यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाएगा, साथ ही गंभीर परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं. इसके बाद परिवार ने वहीं बात खत्म कर दी. इसके बाद सोनम और राजा की शादी हुई.
यह भी पढ़े-राजा से पहले यहां होने वाली थी सोनम की सगाई, मिल गए थे 25 गुण, फिर एक कुंडली ने जान बचाई
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!