Indore Schools Timing Update: इंदौर में दिन-ब-दिन बढ़ रही गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचने से दोपहर में बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है. खासकर छोटे बच्चों के लिए ये गर्मी खतरनाक साबित हो रही है, क्योंकि स्कूल की छुट्टी के वक्त उन्हें सीधी धूप का सामना करना पड़ता है.
टाइमिंग में बदलाव
आपको बता दें कि लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का फैसला लिया है. अब नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल दोपहर 12 बजे तक ही संचालित होंगे. यह फैसला सरकारी, निजी, सीबीएसई और अनुदान प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा. कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह निर्णय बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है.
कलेक्टर को लिखा था पत्र
दरअसल, महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने भी स्कूलों के समय को लेकर चिंता जताते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा था. इसके बाद यह निर्णय सामने आया, जिसे लेकर अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. तेज धूप और लू के हालात में बच्चों को दोपहर में स्कूल से लौटने में जो मुश्किलें हो रही थीं, वे अब काफी हद तक कम हो जाएंगी. हालांकि, स्कूलों में चल रही मूल्यांकन प्रक्रिया पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, वह पहले की तरह जारी रहेगी.
30 अप्रैल तक खुलेंगे स्कूल
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 30 अप्रैल तक ही स्कूल खोले जाएंगे, जिसके बाद गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी जाएंगी. प्रशासन ने स्कूलों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे बच्चों के लिए पर्याप्त पानी, छाया और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं सुनिश्चित करें. इंदौर जैसे बड़े शहर में समय पर उठाया गया यह कदम बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- CG IAS Transfer: साय सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 IAS अधिकारी हुए इधर से उधर; देखिए लिस्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi पर हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!