trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12815255
Home >>इंदौर

सोनम के लैपटॉप की तलाश में जुटी शिलांग पुलिस, क्या छिपा है राजा की हत्या बड़ा सबूत ?

Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्या मामले में शिलांग पुलिस लगातार जांच में जुटी है. इस बीच आरोपी सोनम रघुवंशी के लैपटॉप की तलाश तेजी से की जा रही है. क्योंकि इसमें कई अहम सबूत मिल सकते हैं.

Advertisement
राजा रघुवंशी हत्या मामला
राजा रघुवंशी हत्या मामला
Arpit Pandey|Updated: Jun 25, 2025, 10:26 AM IST
Share

Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलांग पुलिस की जांच लगातार आगे बढ़ रही है, मंगलवार को पुलिस ने शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को भी हिरासत में लिया है. जहां सोनम रघुवंशी रुकी थी. बताया जा रहा है कि इस केस में सोनम का लैपटॉप भी एक अहम सबूत माना जा रहा है कि जिसकी तलाश की जा रही है, क्योंकि शिलोम जेम्स ने सोनम का लैपटॉप फेक दिया था. बताया जा रहा है इस मामले में तांत्रिक क्रिया के चलते राजा के हत्या की बात भी कही गई है. ऐसे में शिलांग पुलिस इस हिसाब से भी जांच पड़ताल में जुटी है. जिसमें सोनम का लैपटॉप अहम सबूत बन सकता है. 

सोनम रघुवंशी इंदौर में ही रुकी थी

बता दें कि राजा की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी भागकर सीधे इंदौर आ गई थी और यही पर रुकी थी, जिसमें शिलोम जेम्स ने उसकी मदद की थी. शिलोम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा मामले में हवाला कारोबार की बात भी लगातार सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी के लैपटॉप में हवाला कारोबार से जुड़े मामले भी मिल सकते हैं. जबकि लैपटॉप में तांत्रिक क्रिया का जिक्र भी मिल सकता है. ऐसे में शिलांग पुलिस ने शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था, जिन्हें इंदौर लाया गया है और पूछताछ की जा रही है, जबकि इन्हें शिलांग भी ले जाया जा सकता है, जहां सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ करवाई जा सकती है. 

सूत्रों के मुताबिक शिलोम जेम्स ने पुलिस को बताया है कि उसने सोनम रघुवंशी लैपटॉप बिना खोले ही फेंक दिया था, क्योंकि उसे लगा कि इसमें बड़े सबूत हो सकते हैं, जिसमें वह फंस सकता है. ऐसे में वह नहीं चाहता था कि लैपटॉप पुलिस के हाथ लगे. बता दें कि सोनम हीराबाग स्थित जी 1 फ्लैट में रुके थी, जिसकी देखरेख शिलोम जेम्स करता था. पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि जिस लैपटॉप का सोनम इस्तेमाल कर रही थी, उसमें व्यापार और हवाला से जुड़ी अहम जानकारियां हो सकती है, जो सबूत के तौर पर मामले में बड़ा अहम साबित हो सकता है. 

कोर्ट में होगी पेशी 

बता दें कि सोनम रघुवंशी समेत सभी आरोपियों की रिमांड खत्म हो चुकी है और सभी जेल में हैं. इस बीच शिलांग पुलिस ने आरोपियों के बीच हुई बातचीत के साथ-साथ सभी डिजिटल सबूत पूरी तरह से तैयार कर लिए हैं. जिन्हें अगली पेशी में कोर्ट में पेश कया जा सकता है. क्योंकि इस हत्याकांड का कोई सीधा चश्मदीद गवाह नहीं है. ऐसे में शिलांग पुलिस सभी सबूत जोड़ रही है, ताकि राजा रघुवंशी के हत्याकेस मामले में कोई कमी न रहे. 

ये भी पढ़ेंः कतर में फंसी उज्जैन की मनीषा, घबराते हुए पति को किया फोन, CM ने अमित शाह से की बात

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}