trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12810812
Home >>इंदौर

हत्या ही नहीं अंतिम संस्कार की भी करवाई थी तैयारी, सोनम-राज नहीं इस वजह से हुई राजा की मौत!

raja raghuvanshi latest news: राजा रघुवंशी हत्या मामले में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें राज राजा के अंतिम संस्कार के लिए कफन और फूल लाते दिख रहा है. वहीं,पता यह भी चला है कि अगर सोनम का बाप जिद्द नहीं करता तो शायद राजा की हत्या नहीं होती. 

Advertisement
हत्या ही नहीं अंतिम संस्कार की भी करवाई थी तैयारी, सोनम-राज नहीं इस वजह से हुई राजा की मौत!
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 21, 2025, 06:40 PM IST
Share

raja raghuvanshi murder case: राजा हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. एक तरफ जहां राजा हत्याकांड में सोनम और राज पर पूरे आरोप लग रहे हैं. तो वहीं इस कड़ी में इसमें सोनम के मां-बाप भी दोषी होते दिख रहे हैं. दरअसल, पुलिस की जांच में पता चला है कि पिता देवी सिंह अगर अपनी जिद पर नहीं अड़े होते और सोनम के मुताबिक उसकी शादी किए होते तो राजा की हत्या नहीं हुई होती. वहीं एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोनम का आशिक राज ही राजा के अंतिम संस्कार के लिए कफन लाते दिख रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

दरअसल, मेघायल पुलिस की एक टीम इन दिनों इंदौर में है. जो राज, राजा और सोनम के घर जाकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उनके पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है. पड़ोसियों के मुताबिक, शादी से पहले सोनम के घर रोज लड़ने-झगड़ने की आवाजें आती थी. सोनम का जब राजा से रिश्ता हुआ, तभी उसने शादी करने से इंकार कर दी थी. उसने ये सारी बातें अपनी मां से की थी. लेकिन उसके पिता ने कहा कि शादी होगी तो सिर्फ मेरी मर्जी से होगी.

सोनम के बाप की जिद्द बनी वजह
मेघालय पुलिस ने जब पड़ोसियों से पूछताछ की तो यह भी खुलासा हुआ कि सोनम ने शादी से साफ इंकार कर दिया था. लेकिन उसने राज कुशवाहा के बारे में कुछ नहीं बताया था. ऐसे में अब राजा हत्याकांड में उसके बाप पर ही आरोप लग रहा है. अगर सोनम के बाप अपनी जिद पर नहीं अड़े होते तो राजा से उसकी शादी नहीं होती. ऐसे में राजा की हत्या नहीं होती. हालांकि इस मामले में कौन-कौन दोषी होगा, यह सभी खुलासा अभी मेघायल पुलिस द्वारा चल रही जांच के पूरा होने के बाद ही हो पाएगा. 

सोनम की मां ने भी पिता को बताया था जिद्दी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसियों के पूछताछ में पता चला कि शादी तय होने के बाद से सोनम घर में हर रोज कलह करती थी. उसके झगड़ने की आवाज बाहर तक आती थी. हालांकि, यह पारिवारिक मामला होने के चलते कोई कुछ कहता नहीं था. सोनम की मां ने उससे कहा था कि तुम्हारे पिता जिद्दी हैं, जब वह किसी बात पर अड़ जाते हैं तो मानते नहीं है. पिता की जिद को देखते हुए सोनम ने अपनी मां से कहा था कि वह राजा से शादी करेगी, लेकिन उसके साथ खुश नहीं रहेगी.

राजा के अंतिम संस्कार के लिए कफन और फूल भी लाया राज
इस मामले में सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब एक वीडियो सामने आया. जिसमें सोनम का ब्वायफ्रेंड राज राजा के अंतिम संस्कार में शामिल होता दिख रहा है. यही नहीं राज कुशवाहा ही राजा के शव के लिए कफन का सफेद कपड़ा लेकर आया था और राजा की अर्थी पर चढ़ाने के लिए दोस्तों से फूल और माला भी मंगवाई थी.  इस दौरान वह फोन से समय-समय पर सोनम को बार-बार अपडेट देते रहता है. जो वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है.

सोर्स- मीडिया रिपोर्टस

ये भी पढ़ें- चिता की राख नहीं तो फिर कैसे बनती है महाकाल की आरती वाली भस्म? जानिए श्मशान कनेक्शन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}