trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12801086
Home >>इंदौर

मोबाइल में राजा का वीडियो देख भड़की सोनम, युवती ने खोले कई राज, सुनाई पूरी कहानी

Raja Sonam Case-राजा मर्डर केस में गाजीपुर की लड़की सामने आई है. लड़की ने दावा किया है कि सोनम से वह मिली थी, राजा का वीडियो देख सोनम भड़क गई थी. लड़की ने बताया कि उसे नहीं पता था वह सोनम है.   

Advertisement
मोबाइल में राजा का वीडियो देख भड़की सोनम, युवती ने खोले कई राज, सुनाई पूरी कहानी
Harsh Katare|Updated: Jun 18, 2025, 08:54 AM IST
Share

Raja Raghuvanshi-राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर एक लड़की सामने आई है, लड़की ने कई दावे किए हैं. उजाला यादव नाम की लड़की का दावा है कि वह सोनम रघुवंशी से मिली, उस समय उसे पता नहीं पाया था कि वह सोनम ही है. लड़की ने दावा किया कि वह बस में उसके पास ही बैठी थी. मोबाइल में जब राजा की वीडियो आया तो उसे देख सोनम भड़क गई थी. उजाला ने कहा कि सोनम ने उससे कहा कि यह सब फर्जी और फालतू है, इन्हें मत देखो. जब सोनम गिरफ्तार हुई तब पता चला की वह वो ही थी. 

जब उसकी गिरफ्तार हुई तब मैंने राजा के भाई सचिन का नंबर निकाला और उनसे फोन पर बातचीत की. बता दें कि इसके दो ऑडियो भी सामने आए हैं. 

ट्रेन के बारे पूछा
उजाला ने बताया कि जब वह कैंट स्टेशन से वाराणसी से आ रही थी, तब उसे सोनम मिली थी. उसने गोरखपुर की ट्रेन के बारे में पूछा. जब उसने एक लड़के से फोन मांगा तो उसने नहीं दिया. जब उसने मुझसे मांगा तो मैंने कहा कि मैं दूंगी. सोनम और मैं एक ही बस में आए. मैं गाजीपुर से पहले अपने घर नसीदपुर में उतर गई. 

वीडियो देख भड़क गई
उजाला ने दावा किया मैंने सोनम के साथ बस में सफर किया और 1 घंटे वह बस में मेरे पास ही बैठी रही. जब मैं राजा और सोनम का वीडियो इंस्ट्राग्राम पर देख रही थी. तब सोनम भड़क गई, कहने लगी कि यह सब मते देखो, ये सब फर्जी फालतू है. बस में उसने मैंगो ज्यूस पिया. उसके पास पानी की बोतल भी थी. सोनम को देखकर लग नहीं रहा था कि वह इतनी शातिर होगी. उसने दुपट्टे से अपना मुंह छिपा रखा था. 

सचिन के भाई को किया फोन
वाराणसी से चलने के बाद वह नंदगज में उतर गई. शायद कन्फ्यूज होने की वजह से वह वहीं उतर गई. इसके बाद मैंने इंस्टाग्राम पर राजा की बहन की एक रील देखकर राजा के भाई सचिन को फोन किया और पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. शनिवार को उजाला और राजा के भाई सचिन के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आई. इसमें उसने सचिव को बताया कि उसने सोनम के साथ सफर किया था. राजा के भाई ने बताया कि सोनम ने 9 जून को सरेंडर किया था इसके अलगे दिन उसने सचिन को कॉल किया था. 

सोर्स-मीडिया रिपोर्ट्स

यह भी पढ़े-MP के डिंडोरी में 'फ्री स्टाइल' नकल!, मोबाइल और किताब लेकर परीक्षा दे रहे थे छात्र, वीडियो ने खोली पोल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}