Sonam Raghuvanshi Case-मेघालाय में हनीमून मिस्ट्री का खुलासा हो चुका है, राजा रघुवंशी की हत्या कराने वाली पत्नी सोनम इस पूरे खेल की मास्टरमाइंड निकली. सोनम ने राजा की हत्या के लिए प्लान बी तैयार कर रखा था, अगर राजा को मारने में सुपारी किलर्स पीछे हट जाते तो सोनम खुद ही राजा की हत्या कर देती. प्लान बी के तहत पहाड़ पर सेल्फी लेते समय सोनम राजा को धक्का देकर खाई में गिरा देती. हत्या का दूसरा प्लान उसने शिलांग पहुंचकर बनाया था. हत्या के बाद वह इंदौर वापस आई और दो दिन किराए के कमरे पर राज के साथ रही.
सोनम की शादी के दिन रोया था राज
शादी के दिन राज ने सोनम से बात कर रहा था, तुम राजा को शिलांग लेकर जाओ, हम उसे मार देंगे. आरोपी विशाल, आकाश और आनंद ने पुलिस को बताया कि सोनम की शादी के दिन राज फूट-फूटकर रोया था. उसी दिन दोस्तों ने ठान लिया था कि वो राजा की हत्या कर देंगे. इसके बाद एक कैफे पर बैठकर राज ने हत्या का पूरा प्लान बनाया था.
दर्शन के बहाने लेकर गई थी सोनम
सोनम ने शादी के पहले पति राजा को कहा था कि मैंने मान ले रखी है, कामाख्या मंदिर में दर्शन के बाद ही हम पति-पत्नी की तरह रहेंगी. शादी के तीन दिन बाद ही सोनम मायके आ गई. मायके से ही वो सीधे हनीमून पर निकल गई. राजा के करीबा दोस्त ने बताया कि राजा असम तक जाना चाहता था, ताकि सोनम की मान पूरी हो जाए, लेकिन सोनम उसे वहां से मेघायलय लेकर गई.
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, "मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए। दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए। मेरे बेटे ने क्या किया है? उसकी क्या गलती थी? उसे क्यों मारा गया?..." pic.twitter.com/wA3Yaq3hFu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
22 मई को करना चाहती थी हत्या
आरोपी सोनम और राजा के पहुंचने से पहले यानी 21 मई को ही शिलांग पहुंच गए थे. सोनम के कहने पर वो 22 मई को ही राजा को खाई में फेंकने की तैयारी कर चुके थे. लेकिन अंधेरा और बारिश के चलते प्लान कैंसिल हो गया. हत्या की वारदात को अंजाम देने का बाद सोनम ने 2:15 बजे राजा के अकाउंट से पोस्ट डाली कि उनका साथ सात जन्मों का है, इसी पोस्ट से पुलिस को सोनम पर शक हुआ.
माता-पिता को लग गई थी अफेयर की भनक
कहा जा रहा है कि सोनम के अफेयर की जानकारी उसकी मां और पिता को हो गई थी. राजा से शादी से पहले इस बात पर सोनम की मां के साथ तीन-चार बार लड़ाई भी हुई थी.
यह भी पढ़े-राज नहीं इस चक्कर में सोनम ने करवाई राजा की हत्या! बाप ने खोल दी पूरी कुंडली
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!