Sonam Raj Love Story: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामला पूरे देश में सुर्खियों में छाया हुआ है. हर कोई राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे उसकी पत्नी का हाथ बता रहा है. हालांकि, अभी इसको लेकर खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन राजा की पत्नी सोनम के प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि सोनम का लवर जिसके साथ मिलकर उसने राजा के हत्या की साजिश की थी. वो सोनम के बाप का नौकर है और उनके फैक्ट्री में काम करता है.
ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनम के पिता की इंदौर में एक फ्लाईवुड की छोटी फैक्ट्री है. यहीं पर राज कुशवाहा नामक युवक काम करता था. सोनम अक्सर इस फैक्ट्री में आया करती थी. इसी दौरान दोनों से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. धीरे-धीरे ये नजदीकियां प्यार में तब्दील हो गई. सोनम का प्रमी राज उससे पांच साल छोटा है.
क्यों की इंदौर के राजा से शादी
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, सोनम के पति राजा के हत्या में उसका लवर राज कुशवाह ही मास्टरमाइंड है. जिसने सोनम के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची. ऐसे में अब लोग सोशल मीडिया पर सोनम से ये सवाल कर रहे हैं कि अगर तुम्हारा अफेयर राज के साथ था. तो फिर क्यों इंदौर के कारोबारी राज से शादी की और उसके बाद उसकी हत्या कराई.
कैसे मिले थे राजा सोनम
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की सोनम से मुलाकात रघुवंशी एप पर हुई. इससे पहले दोनों का का रिश्ता 1 अक्टूबर 2024 को समाज की परिचय पुस्तिका के माध्यम से जुड़ा था. इसी माध्यम से राजा और सोनम के परिवार वालों में बातचीत हु्ई और शादी का रिश्ता फिक्स हुआ. इसके बाद 11 मई को राजा सोनम की शादी हुई. शादी के बाद दोनों 20 मई को मेघालय के शिलांग घूमने गए. 23 मई के बाद से दोनों लापता हो गए. 2 जून को शिलांग में राजा की लाश मिली. वहीं पत्नी सोनम का कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार सुबह सोनम उसके प्रेमी राज और उसके साथ दो और आरोपियों को भी पकड़ा गया है. फिलहाल इस पूरे मामले पर जांच चल रही है. शिलांग पुलिस यूपी के गाजीपुर आ गई है.
सोर्स- मीडिया रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- पति परमेश्वर...! सोनम बेवफा है या बेकसूर? जानिए सोशल मीडिया पर क्या कर रहा ट्रेंड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी .मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!