MP Medical College Scam: मेडिकल कॉलेज घोटाले मामले में सीबीआई इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया को ढूंढ रही है. उधर वो कानून का मजाक बना रहे हैं. भदौरिया इंदौर के LIG चौराहे पर उदयवीर हनुमंत शक्तिपीठ धाम पहुंचे और घंटों शनि पूजा करते दिखे. CBI जिसे ढूंढ रही है, वो बिना डर मंदिर में पूजा कराते रहे. बता दें मेडिकल कॉलेजों की मान्यता को लेकर बड़ा घोटाले की बात सामने आई है, जिसके चलते सीबीआई को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष सुरेश भदोरिया की तलाश है. इस बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें भदोरिया हवन पूजा करते दिख रहे हैं.
भदोरिया शनि ठीक करने के लिए करवा रहे हवन
ये वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 3 घंटे तक भदोरिया शनि ठीक करने के लिए हवन करते रहे. भदोरिया के साथ गनमैन भी पूजा के दौरान तैनात थाय बता दें सुरेश भदौरीया समेत 35 लोगों को सीबीआई ने आरोपी बनाया है. पूरा मामला मेडिकल कॉलेज की मान्यता के घोटाले से जुड़ा है. इस मामले में अभी तक 40 जगह पर सीबीआई AC –3 दबिश दे चुकी है. भदोरिया के पूजा कराते वीडियो पर माडिया ने जब मंदिर प्रबंधन से बात की तो उनका कहना है कि यहां रोज कई लोग दर्शन करने को आते हैं, हवन भी करवाते हैं, ऐसे में कौन कौन आया, किसने पूजा कराई इतना याद नहीं होता. भास्कर के मुताबिक पुजारी धरमदास ने पूजा करवाई थी.
रायपुर में रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ मामला
मेडिकल कॉलेज घोटाले मामले में सीबीआई ने इंदौर के इंडेक्स कॉलेज के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की थी. इसके बाद से मालिक सुरेश भदौरिया को फरार बताया जा रहा है. सीबीआई टीम कॉलेज से जुड़े लोगों के यहां भी पूछताछ कर चुकी है. कुछ दस्तावेज जब्त किए गए थे, जिनकी बारीकी से जांच की जा रही है. सीबीआई ने 6 राज्यों के 40 ठिकानों पर छापे मारे थे. मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर में रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ था. इसी से देश भर में फैले मेडिकल कॉलेजों की मान्यता को लेकर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. इसी लिस्ट में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज भी है. आरोप है कि इंडेक्स ग्रुप का भदोरिया 3 से 5 करोड़ रुपए लेकर मान्यता दिलवाता है.