trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12868839
Home >>इंदौर

इंदौर के इस अस्पताल में नवजात की गर्भनाल से आंखों का इलाज, 70 हजार का ट्रीटमेंट 250 में

Indore News: इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल में नवजात के गर्भनाल से आंखों की चोटों का इलाज किया जा रहा है. आयुष्मान योजना के तहत यह इलाज मुफ़्त में किया जा रहा है। जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें सिर्फ़ 250 रुपये देने होंगे.

Advertisement
इंदौर के इस अस्पताल में नवजात की गर्भनाल से आंखों का इलाज, 70 हजार का ट्रीटमेंट 250 में
Ranjana Kahar|Updated: Aug 05, 2025, 11:42 PM IST
Share

Madhya Pradesh News In Hindi: इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल में नवजात शिशु के गर्भनाल (प्लेसेंटा) का उपयोग करके आंखों की चोट, घाव और केमिकल से झुलसी आंखों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है. इस तकनीक को एमनियोटिक मेम्ब्रेन ग्राफ्टिंग कहते हैं. निजी अस्पतालों में इस इलाज का खर्च 35 से 70 हज़ार रुपये है, लेकिन एमवायएच में आयुष्मान कार्ड के साथ यह मुफ़्त है और बिना कार्ड वालों के लिए सिर्फ़ ₹250 का खर्च है. हर महीने 80 से ज़्यादा मरीज़ इसका लाभ उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इंदौर में हाई वोल्टेज ड्रामा, राजा रघुवंशी के भाई की गर्लफ्रेंड बच्चे को लेकर पहुंची घर, भागा सचिन

 

इंदौर के एमवाय अस्पताल में नवजात की गर्भनाल से आंखों का इलाज
दरअसल, इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल ने कमाल कर दिखाया है. प्रसव के बाद बर्बाद हो जाने वाली नवजात शिशु की गर्भनाल का इस्तेमाल आंखों की चोटों के इलाज में किया जा रहा है. हर महीने 80 से ज़्यादा मरीज़ों को इसका फ़ायदा मिल रहा है. ख़ास बात यह है कि निजी अस्पताल में यह इलाज 35 से 70 हज़ार रुपए में होता है, लेकिन एमवायएच में आयुष्मान के तहत यह मुफ़्त में हो रहा है. जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें सिर्फ़ 250 रुपए देने होंगे. इससे आंखों के मरीज़ों को काफ़ी फ़ायदा होगा.

यह भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में बड़ा हादसा, स्वीमिंग पूल में नहाने गए दो बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

 

विशेषज्ञों ने क्या कहा
बता दें कि नेत्र रोग विभाग में नवजात शिशु की गर्भनाल के अवशेषों का उपयोग आंखों के इलाज में किया जा रहा है, जिससे मरीजों की आंखों की रोशनी वापस आ रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, प्रसव के बाद नवजात शिशु के साथ प्लेसेंटा और उसकी परतें बाहर आ जाती हैं. इनमें से एक सूक्ष्म झिल्ली को सावधानीपूर्वक एकत्र कर आंखों में प्रत्यारोपित किया जाता है. यह झिल्ली उन मरीजों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जिनकी आंखें रसायनों या चोट के कारण प्रभावित हुई हैं. गर्भ में शिशु को पोषण देने वाली यह गर्भनाल जन्म के बाद भी उपचार के रूप में उपयोगी साबित हो रही है. (सोर्स- दैनिक भास्कर)

Read More
{}{}