Indore News: इंदौर के एक फार्म हाउस के स्वीमिंग पूल में दो बच्चे नहाने के लिए गए थे. नहाते नहाते वो गहरे पानी में चले लगे, उन्हें तैरना नहीं आता था. ऐसे में उनकी डूबने से मौत हो गई. रात के वक्त जब चौकीदार ने तैरती हुई लाश देखी तो उसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है. जम्बुडी हप्सी रोड गांधी नगर स्थित गोवर्धन फॉर्म हाउस के स्विमिंग पुल में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है बच्चे फार्म हाउस के अंदर चले गए थे. वे नहाने के लिए स्वीमिंग पुल में कूद गए. लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था. जिस वजह से वे स्विमिंग पूल में ही डूब गए और उनकी मौत हो गई.
फार्म हाउस के स्वीमिंग पुल में डुबने वाले बच्चों की पहचान 7 वर्षीय शिवम पिता सुमला के रूप में हुई है, जो बंधाना बड़वानी निवासी हुई है, जो समर्थ वाटिका कॉलोनी गांधी नगर में रहता था. वहीं दूसरे बच्चे की पहचान 8 वर्षीय रवि पिता सोहन के रूप में हुई है. जो भिलवा रोड बछडीपुरा जिला बड़वानी का रहने वाला था और समर्थ वाटिका कोलनी गांधी नगर में रहता था.
घटना की जानकारी पुलिस को वहां मौजूद चौकीदार ने दी. उसने बताया कि मजदूरी का काम करके वापस फार्म हाउस आया तो देखा कि स्विमिंग पूल में दो लड़के डूबे हुए हैं. जब उन्हें बाहर निकाला तो देखा दोनों की मौत हो चुकी है.
जानिए क्या बोली पुलिस
इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि समर्थ कॉलोनी में अर्पित यादव का प्राइवेट फार्म हाउस है. यहां पर दो बच्चों जो स्लम एरिया के थे वे फॉर्म हाउस में चले गए थे। फॉर्म हाउस में स्विमिंग पूल बना था, जहां वे नहाने उतर गए. शायद: उन्हें तैरना नहीं आता है इस वजह से वे उसमें डूब गए.
सोर्स- दैनिक भास्कर
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में हर पल बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं चिलचिलाती धूप तो कहीं अगले 48 घंटे जमकर होगी बरसात
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!