trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12837222
Home >>इंदौर

Raja Murder Case-राजा रघुवंशी केस में 2 आरोपियों को मिली जमानत, कोर्ट ने कही ये बड़ी बात

MP Crime News-इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में कोर्ट ने दो आरोपियों को जमानत दे दी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जरिए हुई सुनवाई में कोर्ट ने दोनों आरोपियों की भूमिका को संदिग्ध नहीं माना है. दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद जमानत दी गई है.   

Advertisement
 Raja Murder Case-राजा रघुवंशी केस में 2 आरोपियों को मिली जमानत, कोर्ट ने कही ये बड़ी बात
Harsh Katare|Updated: Jul 12, 2025, 04:44 PM IST
Share

Raja Murder Case-चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में कोर्ट ने दो सह-आरोपियों लोकेंद्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवार को जमानत दे दी है. दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद प्रथम श्रेमी न्यायिक मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल्ल की अदालत ने बुधवार को दोनों की जमानत दी है. दोनों आरोपियों की सुनवाई वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए हुई. सह आरोपी लोकेंद्र फ्लैट का मालिक है और बलबीर इसी बिल्डिंग का सुरक्षा गार्ड था. 

दोनों आरोपियों पर लगाई गईं धाराएं जमानतीं थी और हत्या में किसी तरह की प्रत्यक्ष भूमिका नहीं पाई गई है. 

मालिक और गार्ड को मिली जमानत 
राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर वापस आ गई थी. हत्या के बाद इंदौर में जिस फ्लैट में सोनम रुकी थी वह लोकेंद्र का था. बलबीर इस बिल्डिंग में गार्ड था. राजा की हत्या के बाद सोनम यहां 30 मई से 7 जून 2025 तक यहीं छिपी थी. इस फ्लैट को शिलोम जेम्स ने सोनम के साथ विशाल चौहान को किराए पर दिया था. सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरवार पूरी गतिविधि की जानकारी रखता था. 

जमानती थी धाराएं
शिलॉन्ग कोर्ट के सरकारी वकील ने बताया कि दोनों सह-आरोपियों के खिलाफ दर्ज धाराएं जमानती थीं और उनकी हत्या में किसी प्रकार की प्रत्यक्ष भूमिका नहीं पाई गई. कोर्ट में बताया गया कि दोनों की भूमिका सोनम को शरण और सुरक्षा देने तक सीमित थी. इसी आधार पर कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया है. वहीं शिलोम जेम्स पर हत्या के सबूत मिटाने का आरोप है, इसने अपना केस लड़ने के लिए इंदौर से वकील बुलवाए हैं. 

सोनम से मिलेगा भाई गोविंद 
सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि वह अपनी बहन से एक  बार मिलना चाहता है. राजा हत्याकांड की जांच पूरी होने के बाद वह सोनम से शिलॉन्ग जाकर जेल में मुलाकात करेगी. अगर उसे लगेगा की सोनम निर्दोष है तो वह उसे बचाने के लिए वकील हायर करेगा. वहीं गोविंद का यह भी कहना है कि अगर सोनम दोषी है तो उसे सजा होनी चाहिए. 

सोनम के परिवार ने लौटाए गहने
सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को करीब 16 लाख रुपए के गहने वापस लौटा दिए हैं. राजा के परिवार ने शादी में सोनम को अंगूठी, चूडियां और सोने का हार दिए थे. हनीमून पर जाने से पहले सोनम ने गहने मायके में रखे थे. सोनम अपने साथ मंगलसूत्र और अंगूठी लेकर गई थी, जो फिलहाल पुलिस के पास है. 

यह भी पढ़े-पेंट्री में गंदगी देख भड़के मजिस्ट्रेट, पवन एक्सप्रेस में बिना टिकट वालों से वसूले 47 हजार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}