Veer Savarkar: इंदौर के प्रगति नगर में वीर विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा अनावरण सोमवार को सीएम मोहन यादव और रणजीत सावरकर ने किया, जो वीर सावरकर के पोते हैं. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया. रणजीत सावरकर ने कहा 'बांग्लादेशी मुस्लिमों को भगा नहीं सकते हैं, लेकिन उनका आर्थिक बहिष्कार तो कम से कम करना चाहिए, क्योंकि इससे वह संकट में आएं औ यहां से चले जाए. इस दौरान वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
इन्हें बसाया जा रहा है: रणजीत सावरकर
वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने कहा 'भले ही देखने में लगता है कि आज अधिकांश जगहों पर हिंदूवादी सरकार हैं, लेकिन जिन सीटों पर कम मार्जिन से जीत होती है, वहां बांग्लादेशी मुस्लिमों को बसाया जा रहा है, ताकि आगे जाकर इन सीटों को जीता जा सके, अगर ऐसा ही चला तो यह जो हिंदुत्ववादी सरकारें हम देख रहे हैं, कही यह आखिरी सरकार साबित न हो. क्योंकि 1970 में देश में डेढ़ से दो करोड़ ही मुस्लिम थे, जो 10 करोड़ से भी ज्यादा हो गए हैं. इस पर ध्यान देना होगा.' बता दें कि रणजीत सावरकर महाराष्ट्र से इस प्रतिमा के अनावरण में आए थे, जहां उनका यह बयान तेजी से सियासी गलियारों में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः समोसे की दुकान से CM तक का सफर, मोहन यादव के जन्मदिन पर जानिए संघर्ष से सफलता का सफर
सीएम मोहन बोले-सावरकर की अहम भूमिका
वहीं सीएम मोहन यादव ने भी इस आयोजन में शामिल हुए, उन्होंने कहा 'स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर भारत के महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे. उनके व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए. क्योंकि उन्होंने अनेक प्रताड़ना सहन करके भी देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई है, उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है, काला पानी जैसी सबसे कठिन सजा पाकर भी वे अपने लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटे, वीर सावरकर हमारा लक्ष्य है कि वीर सावरकर के इतिहास को सही रूप में सभी तक पहुंचाया जाए.'
बता दें कि इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में आने वाले प्रगति नगर जोन के कार्यालय वन में वीर सावरकर की प्रतिमा का निर्माण किया गया है. इस मूर्ति को वीर सावरकर की तरफ से लिखी गई किताब की तरह तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में होगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, MP-CG के नेताओं को मिली जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!