Indore Railway News: जैसे ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा, तब इंदौर से राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों में सफर करना आसान हो गया था. आमतौर पर सालभर फुल रहने वाली मालवा एक्सप्रेस में भी उस समय बिना झंझट के आसानी से टिकट मिल जाता था. लेकिन अब जैसे ही हालात सामान्य हुए, फिर से ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. खासकर मालवा एक्सप्रेस में अब फिर से वेटिंग और आरएसी की स्थिति बन गई है. मतलब, एक बार फिर यात्रियों को पहले से प्लानिंग करके टिकट लेना पड़ेगा.
ट्रैवल एजेंट से मिली जानकारी के अनुसार, भारत-पाक तनाव के दौरान खाली चल रहीं ट्रेनें अब फिर से फुल होने लगी हैं. इंदौर और डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग और आरएसी की स्थिति बन गई है. कुछ रूट्स पर सीटें मिलना आसान है, तो कई ट्रेनों में पहले से प्लानिंग करना जरूरी हो गया है. आइए एक नजर डालते हैं अलग-अलग ट्रेनों की मौजूदा स्थिति क्या क्या है.
इंदौर से चलने वाली ट्रेनें
1. डॉ. अम्बेडकर नगर से कटरा (12919): इस ट्रेन में 15 जून तक RAC ( रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) चल रही है. खासकर 26, 27 और 28 मई को वेटिंग 5 से 12 के बीच है. वहीं 1, 3, 4 और 5 जून की तारीखों में वेटिंग 5 से 20 तक पहुंच गई है.
2. इंदौर से जयपुर (12465): 14 से 17 मई तक इस ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 14 से लेकर 32 तक चल रही है. लेकिन 18 मई से 8 जुलाई तक राहत है. इन तारीखों में रोजाना 65 से 110 सीटें खाली हैं, यानी टिकट आसानी से मिल सकते हैं.
3. इंदौर से जोधपुर (14802): जो लोग राजस्थान के इस इलाके में यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. 15 मई से 12 जुलाई तक इस ट्रेन में आसानी से सीटें मिल रही हैं. अभी के हालात में 303 सीटें तक खाली हैं.
4. इंदौर से दिल्ली (20155): दिल्ली जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. 3 जून तक इस ट्रेन में वेटिंग 30 तक पहुंच चुकी है. 4 जून से 18 जून तक आरएसी चल रही है. हालांकि, 19 जून के बाद सीटें आसानी से मिलना शुरू हो जाएंगी.
5. इंदौर से अमृतसर (19325): 30 मई तक इस ट्रेन में 48 आरएसी है. लेकिन 31 मई के बाद स्थिति थोड़ी बेहतर है. 11 जुलाई तक अलग-अलग तारीखों में 6 से 70 तक सीटें उपलब्ध हैं.
6. इंदौर से गोवा (20932): सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस ट्रेन में भीड़ लगातार बनी हुई है. 27 मई से 8 जुलाई तक वेटिंग 4 से 49 तक है.
राजस्थान के लिए आसान
ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार, इंदौर से जोधपुर, जयपुर, बीकानेर जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी ट्रेनें है. लेकिन, अभी इनमें भी आसानी से टिकट मिल रहे हैं. इसके अलावा जो लोग गर्मियों की छुट्टियां मनाने गए थे. वो भी वापस अपने शहर लौट रहे हैं. खासतौर पर राजस्थान से आने वाली ट्रेनों में कुछ वेटिंग है. ट्रैवल एजेंट का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के चलते स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. पाकिस्तान सीमा से लगे एयरपोर्ट्स पर बंद यात्री उड़ानें भी धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं. इसके बाद भी पर्यटकों में अभी भी उत्तर भारत में घूमने जाने को लेकर डर का माहौल है. पिछली घटनाओं के बाद अब पर्यटक उत्तर के बजाय दक्षिण भारत जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय टूर की बढ़ी मांग
ट्रैवल एजेंट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते लोगों ने अपने अंतरराष्ट्रीय टूर भी रद्द करवा दिए थे. लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के चलते एक बार फिर गर्मी की छुट्टियों में अंतरराष्ट्रीय टूर की मांग बढ़ी है. ज्यादातर पर्यटक यूएई, सिंगापुर, मलेशिया, वियतनाम, थाइलैंड और यूरोप के देशों में घूमने जा रहे हैं. इसके कारण एक बार फिर पर्यटन उद्योग में तेजी नजर आने लगी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!