Indore News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच एमपी के इंदौर से एक पाकिस्तानी नागरिक का चौकाने वाला पारिवारिक विवाद सामने आया है. पाकिस्तानी युवक का पारिवारिक विवाद न सिर्फ इंदौर में बल्कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर पाकिस्तान के कराची तक चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, विक्रम कुमार नागदेव नामक व्यक्ति, जिसने 26 जनवरी 2020 में कराची में हिंदू रीति-रिवाज से निकिता नामक महिला से शादी की थी, वहीं, अब दिल्ली में दूसरी सगाई कर बैठा है. इस खुलासे के बाद कराची में बैठी पत्नी निकिता ने इंसाफ की गुहार लगाई है. इस पूरे माले को लेकर इंदौर पंचायत ने कड़ा फैसला सुनाया है.
शादी के बाद लाया भारत
विक्रम नामक युवक पाकिस्तान के कराची में निकिता से शादी करने के बाद फरवरी में उसको भारत लेकर आया. लेकिन जुलाई 2020 में वीजा संबंधी तकनीकी दिक्कतों का हवाला देते हुए उसे अटारी बॉर्डर से वापस कराची भेज दिया गया. तब से विक्रम ने न तो निकिता को भारत बुलाने की कोशिश की और न ही तलाक दिया. इसी बीच निकिता को पता चला कि विक्रम ने दिल्ली की युवती शिवांगी डिंगरा से सगाई कर ली है और विवाह की तैयारी कर रहा है.
ऐसे दर्ज कराई शिकायत
निकिता ने 15 जनवरी 2025 को इंदौर की सिंधी पंचायत में व्हाट्सएप के जरिए शिकायत दर्ज कराई. पंचायत ने उसे सुनवाई के लिए इंदौर आने को कहा, लेकिन निकिता ने पाकिस्तान से ही सुनवाई की मांग की, इस पर पंचायत अध्यक्ष किशोर कोडवानी ने कहा कि दोनों पाकिस्तानी नागरिक हैं और हमारे पास शिकायत आई है हमने पंचायत की रिपोर्ट बना कर इंदौर कलेक्टर को भेजी है. इसे पाकिस्तान भेज दिया जाए. पाकिस्तान के कानून ही उन पर लागू होते हैं. ऐसे में उन्हें वहां की अदालत में तलाक लेना होगा.
देश से निष्कासित करने की मांग
पंचायत की जांच में यह भी सामने आया कि विक्रम इंदौर के माणिकबाग रोड स्थित ऑरेंज कंट्री में रह रहा है और जवाहर मार्ग पर व्यापार कर रहा है. आरोप है कि उसने भारत सरकार की अनुमति के बिना यहां अवैध रूप से संपत्ति खरीदी है. पंचायत ने इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखकर विक्रम को देश से निष्कासित करने की सिफारिश की है. वहीं, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है की सिंधी समाज से किशोर कोडवानी जी कुछ दिन पहले आए थे इस मामले को जाच के लिए एडीएम को दिया गया है. जो भी जांच प्रतिवेदन प्राप्त होगा कार्रवाई की जाएगी.
Input- Zee MPCG Assignment
ये भी पढ़ें- न हेलीकॉप्टर, न बुलडोजर... ऐसी गाड़ी में दुल्हन को लाया दूल्हा, आजतक नहीं देखी होगी विदाई!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!