2024 Baba Vanga Predictions: नया साल कुछ दिनों बाद आने वाला है. ऐसे में ये साल कैसा रहेगा इसे लेकर चर्चा भी लोग जोरों से कर रहे हैं. इस बीच कई तरह की चीजें वायरल हो रही है. इसमें एक वायरल कंटेंट है बाबा वेंगा की 2024 के लिए भविष्वाणियां. इसमें लोग 5 भविष्वाणियों का दावा कर रहे हैं, जिसमें से एक तो राहत वाली है. लेकिन, 4 पर भरोसा किया जाए तो संकट आने वाला है.
भविष्यवाणियां हुई हैं सच
भविष्वाणियों को लेकर बुल्गारिया की बाबा वेंगा का नाम काफी सहज है. उन्हों जीवनकाल में कई ऐसी भविष्यवाणियां की जो अब तक सच होती रही हैं. 2024 को लेकर भी उन्होंने कई भविष्यवाणियां करी है. इसनें काफी कुछ सुखद हैं तो कुछ डरानेवाली बाते हैं. आइये जानें क्या हैं 2024 के लिए बाबा वेंगा की 5 बड़ी भविष्वाणियां.
ये भी पढ़ें: ठंडियों में बढ़ रहा है जोड़ों, मांसपेशियों का दर्द ? अपनाएं ये तरीका
बाबा वेंगा की 5 भविष्यवाणियां
- बाबा वेंगा के मुताबिक, 2024 में रूस के राष्ट्रपति की हत्या हो सकती है. इस साजिश में रूस के लोग का ही हाथ होगा.
- वेंगा की एक भविष्वाणी के अनुसार, 2024 में कैंसर और अल्जाइमर जैसी खतरनाक बीमारियों का इलाज खोजा सकता है.
- एक अन्य भविष्वाणी के अनुसार, साल 2024 आर्थिक संकट वाला वर्ष होगा. विश्व की अर्थव्यवस्था के लड़खड़ा सकती है.
- 2024 में जैविक हथियार का परीक्षण हो सकता है. बता दें, उत्तर कोरिया परमाणु मिसाइलों का परीक्षण की धमकियां देता रहा है.
- बाबा वेंगा ने मौसम से संबंधित भविष्वाणी की है. साल 2024 में भयानक घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं वासा साल हो सकता है.
2023 में ये बातें हुई थीं सच
भविष्यद्रष्टा बाबा वेंगा ने इससे पहले के सालों के लिए भविष्वाणी की थी. इसमें से कई सत्य साबित हुई थीं. साल 2023 में उन्होंने युद्धों के संकेत दिए थे. तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. लेकिन, 4 देशों का सीधा युद्ध इस साल हुआ और कई देशों के बीच तनाव देखने मिला.
ये भी पढ़ें: बियर क्या है..? वेज या नॉनवेज
कई भविष्वाणियां सच हुई हैं
दावा किया जाता है कि बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी हमला, अमेरिका में अश्वेत राष्ट्रपति के साथ-साथ की विषयों को लेकर भविष्यवाणियां की थीं. ये सभी बाते समय-समय पर सच साबित हुई है. इससे पहले महामारी को लेकर भी उन्होंने भविष्वाणी की थी. परिणाम स्वरूप कोरोना सबके सामने है.
Vastu Dosh: 2024 न हो जाए बर्बाद! नए साल से पहले जानें घर का वास्तु दोष; लक्षण और उपाय
कौन है भविष्यद्रष्टा बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा बुल्गारिया की महिला फकीर थी. जिनका जन्म 31 जनवरी 1911 में स्ट्रुमिका, उत्तर मेसिडोनिया में हुआ. 12 साल की उम्र में 11 अगस्त 1996 को 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.