trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12519641
Home >>MP Jyotish

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर, इन राशि वालों के लाइफ में मचेगी उथल-पुथल!

Budh Gochar 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह बहुत वृश्चिक राशि में गोचर करने वाले हैं. बुध का यह गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए ठीक नहीं रहने वाला है. ज्योतिष की मानें तो बुध के गोचर से इनकी लाइफ में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं, इन राशियों के बारे में...

Advertisement
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर, इन राशि वालों के लाइफ में मचेगी उथल-पुथल!
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Nov 18, 2024, 02:52 PM IST
Share

Budh Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की चाल का विशेष महत्व है. जब भी किसी ग्रह का राशि या नक्षत्र में परिवर्तन होता है, तो उसका शुभ अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. वर्तमान में ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह 26 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं. बुध का यह गोचर 4 राशि के जातकों के लाइफ में उथल-पुथल मचा सकता है. जिसके चलते  उन्हें नुकसान झेलना पड़ेगा. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं, वो राशियां, जिन पर बुध ग्रह कहर बरपाने आ रहे हैं. 

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर ठीक नहीं रहने वाला है. बुध की कमजोर स्थिति के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऑफिस वर्कलोड को लेकर परेशान रहेंगे. प्यार के मामलों में धोखा मिल सकता है. विश्वास में कमी आएगी. लोग आपको शक की निगाह से देखेंगे. उपाय रोजाना “ॐ भौमाय नमः” का 19 बार जाप करें.

कर्क

बुध की कमजोर स्थिति के चलते कर्क राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर परेशान रहेंगे. जीवनसाथी को लेकर तनाव में रहेंगे. गुस्से वाले स्वभाव के कारण रिश्ते टूटने की नौबत आ सकती है. अहंकार के चलते नई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. उपाय  रोजाना “ॐ सोमाय नमः” का 21 बार जाप करें

तुला 

बुध का यह गोचर तुला राशि वालों के लाइफ में भी खलल डाल सकता है. इस समय इस राशि के जातकों को मुश्किल भरे दिन शुरू हो सकते हैं. मेहनत के मुताबिक, परिणाम नहीं मिलने से परेशान होंगे. बच्चों की प्रगति को लेकर चिंतित रहेंगे. जॉब को लेकर तनाव में रहेंगे. महिला मित्र से खटपट हो सकती है. आपसी लड़ाई-झगड़े बढ़ेंगे. उपाय  प्रतिदिन “ॐ गुरवे नमः” का 21 बार जाप करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- इस सप्ताह किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए साप्ताहिक राशिफल

Read More
{}{}