trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12005227
Home >>MP Jyotish

इस मूलांक वाले व्यक्तियों को आजादी से जीना होता है पसंद, जानिए क्यों खास होता है इनका व्यक्तित्व

Birth Date: अंक गणित हमारे जीवन में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसलिए नंबर का हमारे जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है, इसे भी समझना और जानना बहुत जरूरी होता है.

Advertisement
इस मूलांक वाले व्यक्तियों को आजादी से जीना होता है पसंद, जानिए क्यों खास होता है इनका व्यक्तित्व
Zee News Desk|Updated: Dec 11, 2023, 03:15 PM IST
Share

Date of Birth: हम जिस दिन जन्म लेते है उसका हमारे जीवन और व्यक्तित्व पर पूरा प्रभाव पड़ता है. तिथि के अनुसार हर किसी का व्यक्तित्व का अलग लक्षण देखने को मिलता है. ज्योतिष और अंक गणित, राशिफल का हम अक्सर सहारा लेते है. हम हमेशा जानना चाहते है कि हमारे साथ आगे क्या होगा या हो सकता है. अंक ज्योतिष के जरिए अपने मूलांक के अनुसार जीवन के बारे में आप बहुत कुछ जान सकते है. यहां हम आपको मूलांक 3 के बारे में जानेंगे कि इस दिन जन्मे व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है. 

मूलांक 3 वाले व्यक्तियों का व्यवहार 

-इस मूलांक वाले लोग बहुत ही खुले विचारों के माने जाते हैं. 
-इनको अपना जीवन आजादी से जीना पसंद है. 
-ये शांति पसंद, कोमल हृदय, सॉफ्ट स्पोकन और सच बोलने वाले होते हैं. 
-ये लोग बुद्धिमान, साहसी और निडर भी होते हैं. 
-काम के समय किसी की बेवजह की दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं. 
-अगर ये लोग किसी चीज के पीछे पड़ जाते हैं, तो उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं.

कैसा होता है रिलेशनशिप

-मूलांक 3 को काफी शुभ माना जाता है, पर कई बार इनके Relationship थोड़े परेशानी भरे होते हैं. 
-उनका मूड अक्सर बदल जाता है जिसके बारे में पता लगाना मुश्किल है. 
-उनके बर्ताव के कारण रिश्तों में वाद-विवाद की स्थिति हो जाती है. 
-जो लोग सिंगल हैं उन्हें कोई साथी जरूर मिलता है.
-2024 में सिंगल लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता 

Read More
{}{}