trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12271142
Home >>MP Lok Sabha Elections 2024

नतीजों से पहले MP में चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस सांसद ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र

Nakulnath: मध्य प्रदेश में इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इस बीच छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद नकुलनाथ ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है.

Advertisement
नकुलनाथ ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
नकुलनाथ ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
Arpit Pandey|Updated: May 31, 2024, 09:20 AM IST
Share

Chhindwara Lok Sabha Seat: चार जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. इस बीच छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद नकुलनाथ ने रिजल्ट से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए काउंटिंग में खास ध्यान देने की अपील की की है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पहले चरण में चुनाव हुआ था. 

नकुलनाथ ने की कलेक्टर की शिकायत 

पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा 'मैं आपका ध्यान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर की कार्यप्रणाली की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, क्योंकि वह यहां पक्षपातपूर्ण काम कर रहे हैं, कलेक्टर लोगों को बीजेपी का समर्थन करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में चुनाव के संचालन में निष्पक्षता नहीं रहने की उम्मीद है. इसलिए चुनाव आयोग से अपील की है कि 4 जून, 2024 को होने वाली वोटों की गिनती निष्पक्ष और सही तरीके से होनी चाहिए.'

काउंटिंग खास ध्यान दिया जाए 

नकुलनाथ ने चुनाव आयोग से अपील की है कि 4 जून को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर होने वाली काउंटिंग में खास ध्यान दिया जाए, क्योंकि उन्हें काउंटिंग में गड़बड़ी होने की उम्मीद है. बता दें कि कुछ दिनों पहले आकाशीय बिजली गिरने से छिंदवाड़ा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी की  कैमरे की स्क्रीन बंद हो गई थी. जिस पर नकुलनाथ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर स्ट्रांग रूम के फुटेज मांगे थे. उन्होंने कलेक्टर पर सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया था. जबकि अब उन्होंने छिंदवाड़ा कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग से की है. 

छिंदवाड़ा में मुकाबला दिलचस्प 

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ मानी जाती है, पिछले 9 चुनावों से कांग्रेस यहां से लगातार चुनाव जीत रही है. इस बार कांग्रेस के नकुलनाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू के बीच मुख्य मुकाबला नजर आया है. बीजेपी ने इस बार कांग्रेस का गढ़ भेदने के लिए पूरा जोर लगाया था, तो वहीं कांग्रेस ने भी अपना गढ़ बचाने के लिए पूरा दम लगाया. बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने यहां लगातार प्रचार किया था. जबकि कांग्रेस की तरफ से खुद पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोर्चा संभाला था. ऐसे में इस बार छिंदवाड़ा के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP नर्सिंग घोटाले में हुआ एक और खुलासा, इतने अधिकारियों को दिया गया नोटिस

Read More
{}{}