trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12274945
Home >>MP Lok Sabha Elections 2024

Exit Polls में कांग्रेस की हार से भड़के कमल नाथ, छिंदवाड़ा और MP के कार्यकर्ताओं से की ये अपील

Kamal Nath Request to Workers: पूर्व सीएम कमल नाथ ने ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि मनोबल खोने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 4 जून को मतगणना के दौरान उनकी ज़िम्मेदारी अच्छे से निभाने का आग्रह किया है.

Advertisement
Kamal Nath made request
Kamal Nath made request
Zee Pramod Sharma |Updated: Jun 02, 2024, 04:33 PM IST
Share

Madhya Pradesh Exit Polls: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग के बाद कल कई एग्जिट पोल जारी हुए. देश के कई चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए. जिसमें मध्य प्रदेश में बीजेपी का दबदबा देखने को मिला, वहीं, कांग्रेस की हालत बेहद खराब नजर आई. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एग्जिट पोल का जिक्र किए बगैर आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं. कमल नाथ ने एग्जिट पोल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने वाला झूठा प्रचार बताया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मतगणना के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियों पर ध्यान देने का आग्रह किया है.

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बरस रहे रिएक्शन!जानें MP-छत्तीसगढ़ से आई क्या प्रतिकया

पूर्व सीएम कमल नाथ ने क्या कहा?
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर ट्वीट किया, " छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश के प्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और आगामी चार जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा. आप सबको मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं. भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रोपेगंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है. आप इन सब चीज़ों पर ध्यान मत दीजिए और सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान लगाइये. मतगणना के समय फॉर्म 17 सी का मिलान सही तरीक़े से करें और EVM खुलने का समय ध्यान से देखें. किसी तरह के दबाव में न आएं. छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है. परिणाम अच्छे आएंगे."

एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा का दबदबा
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के बाद जारी अधिकांश एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया है. वहीं, टुडेज चाणक्य, पोलस्ट्रैट और टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा जीत सकती है. जिसमें, छिंदवाड़ा भी शामिल है, जो कांग्रेस और नाथ परिवार का गढ़ माना जाता है. बता दें कि 2019 के चुनावों में, भाजपा ने 29 में से 28 सीटें हासिल कीं, जिसमें छिंदवाड़ा कांग्रेस द्वारा जीती गई एकमात्र सीट थी.

Read More
{}{}