trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12221293
Home >>MP Lok Sabha Elections 2024

Election 2024: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रत्याशी कहां? वोटिंग से पहले आयोग ने दिया लेखा-जोखा

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान 6 सीटों पर 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से होने हैं. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मीडिया से बात कर इस चरण के संबंध में सारी जानकारी दी है.

Advertisement
Election 2024: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रत्याशी कहां? वोटिंग से पहले आयोग ने दिया लेखा-जोखा
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Apr 25, 2024, 10:44 PM IST
Share

Lok Sabha Chunav Voting: देश में हो रहे 7 चरणों के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में 4 चरणों में मतदान होना है. इसमें से पहले चरण का मतदान 6 सीटों पर 19 अप्रैल को हुआ था. अब दूसरे चरण का मतदान 6 सीटों पर 26 अप्रैल को होगा. इससे पहले इस चरण के संबंध में सारा लेखा जोखा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रत्याशी, मतदाताओं के साथ ही वोटिंग सेंटर की व्यवस्था और आयोग की कार्रवाइयों के बारे में बताया है.

फैक्ट फाइल
- 6 लोकसभा की 47 विधानसभा में डाले जाएंगे वोट
- 80 कैंडिडेट्स 75 पुरुष 4 महिला और 1 ट्रांसजेंडर
- सबसे ज्यादा उम्मीदवार सतना में 19 हैं
- सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा

वोटरों के आंकड़े
- 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 कुल वोटर वोट करेंगे
- दिव्यांग वोटर 1 लाख 18 हजार
- सर्विस वोटर 13230

मतदान केंद्र
- 12828 मतदान केंद्र हैं
- पिंक बूथ 1136
- दिव्यांग संचालित बूथ 32
- आदर्श मतदान केंद्र 498
- संवेदनशील बूथ 2865

मतदान केंद्र में सारी व्यवस्थाएं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान केंद्रों में हेल्थ, पानी समेत तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. इससे यहां आने वाले वोटरों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी.

हथियारों के खिलाफ एक्शन
- अभी तक 2 लाख 73 हजार 507 जमा करवाए गए हैं
- सुरक्षा के लिए 8 हजार हथियारों को छूट दी गई है
- 676 FST और 810 SST टीमें तैनात हैं

मतदान की व्यवस्था
14778 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल होगा
12828 कंट्रोल यूनिट इस्तेमाल होगी
12828 VVPAT का इस्तेमाल होगा
15 से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 2 बैलेट यूनिट लगाई जाएगी
8524 बूथ पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जायेगी

बंफर जब्ती की कार्रवाई
- अब तक 247.57 करोड़ की जब्ती हुई है
- 34. 33 करोड़ की अवैध शराब जब्ती की गई है
- शाजापुर में 23 मार्च को 1.16 करोड़ की शराब और ट्रक की जब्ती हुई थी
- इंदौर में ब्राउन शुगर जब्ती की गई थी
- ग्वालियर में कोल्ड स्टोरेज से 106 करोड़ की GST की कार्रवाई
- मंदसौर में गाड़ी से 1.25 करोड़ की जब्ती हुई है

आगे के लिए क्या तैयारी है
- पोलिंग परसेंट बढ़ाने के लिए तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए कार्यक्रम होंगे
- 1 और 8 मई को चलो बूथ की ओर कार्यक्रम हर बूथ पर चलाया जायेगा
- मतदान के दिन शहरी क्षेत्रों में हर वार्ड में कचरा गाड़ी समेत अन्य वाहनों से वोट करने की अपील होगी
- ग्वालियर चंबल के सभी एसपी और कलेक्टरों के साथ विशेष रणनीति बनाई गई है
- फोर्स का डिप्लॉयमेंट भी उसी आधार पर किया जाएगा

Read More
{}{}