Madhya Pradesh Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के में कांग्रेस को मध्य प्रदेश बुरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. प्रदेश की सभी 29 सीट में BJP की ऐसी आंधी आई कि कांग्रेस अपनी एकलौती सीट भी नहीं बचा पाई. राज्य की सभी सीटों पर BJP ने जीत हासिल की है. इसके साथ ही इंदौर में BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024
मध्य प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में 'कमल' खिला है. राज्य की 29 की 29 लोकसभा सीट पर BJP ने एक तरफा जीत हासिल की है. यहां तक 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में आई राज्य की एक मात्र सीट छिंदवाड़ा भी कांग्रेस के हाथ से छिन गई.
देखिए सभी सीटों का रिजल्ट
इंदौर में ऐतिहासिक जीत की दर्ज
इंदौर लोकसभा सीट पर BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यहां BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 1008077 वोट के अंतर से जीत हासिल की है. इसके अलावा इंदौर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. यहां 218674 वोट नोटा पर पड़े, जो देश में अब तक लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा है. दरअसल, इंदौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने चुनाव से पहले अपना नामांकन वापिस ले लिया था. इसके बाद वे BJP में शामिल हो गए. वहीं, नामांकन की आखिरी डेट निकल जाने के कारण कांग्रेस अपना नया प्रत्याशी इस सीट पर नहीं उतार पाई, जिस कारण कांग्रेस ने जनता से NOTA में वोट करने की अपील की.
एक लौती सीट भी नहीं बचा पाई कांग्रेस
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य की सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा पर जीत हासिल कर पाई थी, लेकिन इस बार ये सीट भी कांग्रेस के हाथ से फिसल गई. छिंदवाड़ा में BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस के नकुलनाथ को 113618 वोट से हरा दिया है.
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024
मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को राज्य की 6 सीट- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में हुआ. इसके बाद दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को 6 सीट- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में हुआ. तीसरे चरण के लिए 7 मई को 9 सीट- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, बैतूल और राजगढ़ में वोटिंग हुई. इसके बाद चौथे और आखिरी चरण का चुनाव 13 मई को 8 सीट- देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में हुआ.